Advertisement

लाइफस्टाइल

71 वर्षीय बुजुर्ग के पेट में था दर्द, सर्जरी में निकली 7 किलो की सिस्ट

aajtak.in/मंजू ममगाईं
  • 27 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST
  • 1/7

अगर आप लंबे समय से पेट दर्द से परेशान हैं और अक्सर पेट में भारीपन महसूस करते हैं तो इसे हलके में लेने की गलती न करें. आपकी थोड़ी सी लापरवाही पेट में सिस्ट का रूप ले सकती है. जिसे अनदेखा करने के बाद आप कैंसर जैसी घातक बीमारी तक का शिकार हो सकते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक मामला मथुरा के रहने वाले 71 वर्षीय बहोरन सिंह के साथ देखने को मिला.

  • 2/7

71 वर्षीय बहोरन सिंह पिछले पांच साल से पेट के भारीपन से परेशान थे. इसे वह पेट में गैस आदि की सामान्य समस्या समझ कर अपना इलाज करा रहे थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से तो उन्हें खाने पीने में भी दिक्कत होने लगी, यहां तक कि कुछ भी खाते ही वह उल्टी द्वारा निकल जाता था.
(Pixabay Image)

  • 3/7

अपनी इसी परेशानी के साथ वह नयति अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों ने जांच करने पर पाया कि उनके पेट में काफी बड़ी गांठ है, जिसे निकालने की जरूरत है. परिवार की सहमति के बाद उनके पेट से सफलतापूर्वक सिस्ट निकाल दी गई. (Pixabay Image)

Advertisement
  • 4/7

नयति मेडिसिटी के जीआई सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ अजय अग्रवाल और डॉ सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि बहोरन की जांच में जो सिस्ट पता चली उसे मेडिकल साइंस में लाइपोसकोर्मा नाम की बीमारी कहते हैं, जिसमें पेट की चर्बी में अंदर की ओर गांठ पड़ जाती है जो लगातार बढ़ती रहती है. यह बीमारी बहुत ही कम लोगों में पायी जाती है.
(Pixabay Image)

  • 5/7

उन्होंने कहा क बिहोरन के पेट में काफी बड़ी सिस्ट थी, जो पेशाब की नली, छोटी - बड़ी आंत, खून की नालियों तथा पेट के अंदर कई और अंगों से चिपकी हुई थी, जिसे सफलतापूर्वक निकाल दिया गया. ऑपरेशन के बाद निकाली गयी सिस्ट का वजन 7 किलो था.
(Pixabay Image)

  • 6/7

अपना ऑपरेशन कराने वाले बहोरन सिंह ने कहा कि नयति आने से पहले मेरा पेट काफी फूला हुआ रहता था, लगता था कि पेट पर कोई वजन रखा हुआ है. तीन चार दिन में एक बार शौच जा पाता था. ऑपरेशन के बाद मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं और ठीक से खा-पी भी रहा हूं.
(Pixabay Image)

Advertisement
  • 7/7

सर्जरी करने वाली टीम में डॉ शिव कुमार यादव और डॉ परमेश्वर वीजी का विशेष योगदान रहा.
(Pixabay Image)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement