Health and Fitness: वजन घटाने वाली गोलियां-इंजेक्शन खतरनाक, बाबा रामदेव ने बताया क्या करना ठीक

Health and Fitness: पिछले कुछ समय में वजन घटाने वाली गोलियों और इंजेक्शन की खूब बातें हो रही हैं. एजेंडा आजतक में शामिल हुए बाबा रामदेव से भी इस बारे में पूछा गया कि क्या इनका सेवन करना चाहिए तो आइए जानते हैं कि इस पर उन्होंने क्या कहा.

Advertisement
बाबा रामदेव ने बताए फिटनेस टिप्स (Photo: ITG) बाबा रामदेव ने बताए फिटनेस टिप्स (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

Health and Fitness: पिछले कुछ समय से हर तरफ वजन घटाने वाली दवाओं और इंजेक्शन की चर्चा खूब हो रही है. वजन घटाने वाली गोलियां और इंजेक्शन में सबसे ज्यादा पॉपुलर Wegovy, Ozempic और Mounjaro हैं.इन्हें बनाने वाली कंपनियों का दावा है कि ये भूख को कम करके और पेट खाली होने की प्रक्रिया को धीमा करने का काम करती हैं जिससे वजन कम होता है. हालांकि कई हेल्थ एक्सपर्ट इन दवाओं को हानिकारक भी बताते हैं.

Advertisement

वेट लॉस दवाओं पर क्या बोले बाबा रामदेव

हाल ही में एजेंडा आजतक 2025 में शामिल हुए बाबा रामदेव ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी. जब उनसे पूछा गया कि बाजार में ऐसी कई दवाएं आ रही हैं और पतंजलि ने भी वजन घटाने वाली गोलियां निकाली हैं, इस पर बाबा रामदेव कहते हैं, ' दवाएं खतरनाक हैं. हमारी पिल कोई सिंथेटिक नहीं है. हम नेचुरल चीजें की ही गोलियां बनाते हैं जिससे एक्स्ट्रा वेट कम होता है.

वजन घटाने के लिए नेचुरल तरीकों का इस्तेमाल करना चाहिए

योग गुरु बाबा रामदेव आगे बताते हैं, 'मैं तो कहता हूं कि आप ऐसी ही वजन कम करो ना. लौकी का जूस पियो. सुबह गुनगुना पियो, रोज दौड़ लगाओ. इससे ही वजन कम हो जाएगा. मेरा कहना है कि आदमी के तन और मन पर दाग नहीं होना चाहिए.'

उन्होंने कहा कि मैं सुबह तीन बजे उठकर योग करता हूं. आप भी योग कीजिए. इससे आप स्वस्थ रहेंगे. 

Advertisement

पेट को आराम देना जरूरी है

उन्होंने हेल्दी रहने के लिए इंटरमिटेंट फास्टिंग पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा, 'वजन घटाने के लिए इंटरमिटेंट फास्टिंग अब पॉपुलर है. मैं तो इतने सालों से कह रहा हूं कि उपवास जरूरी है. पेट, दिल और दिमाग तीनों को फुर्सत दो. डिजिटल फास्टिंग 8 से 10 घंटे की होनी चाहिए जिसमें आप सभी प्रकार के डिजिटल माध्यम से दूर रहें. यह दिमाग की फास्टिंग होगी और इंटरमिटेंट फास्टिंग हेल्थ के लिए है. दिन में एक बार खाएं. वाणी का भी उपवास करें जिसके लिए मौनव्रत रखें.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement