Tibetan Laphing Recipe: आजकल स्ट्रीट फूड लवर्स के बीच तिब्बती डिश लाफिंग काफी पॉपुलर हो चुकी है.तीखा, खट्टा और मसालेदार टेस्ट वाला यह नूडल जैसा स्नैक खासतौर पर नॉर्थ-ईस्ट और पहाड़ी इलाकों में खूब पसंद किया जाता है. हालांकि अब दिल्ली की गलियों में भी तिब्बती लाफिंग लोग बहुत चाव से खाते हैं, अच्छी बात यह है कि अब आप इसे आसानी से घर पर भी बना सकते हैं और बिल्कुल बाजार जैसा चटपटा टेस्ट पा सकते हैं.
लाफिंग एक तरह की ठंडी नूडल डिश है, जो आमतौर पर मूंग दाल या आलू के स्टार्च से तैयार की जाती है.इसमें तीखी चिली सॉस, सोया सॉस, सिरका और लहसुन का इस्तेमाल होता है,जो इसे खास बनाता है.
सबसे पहले एक पैन में पानी और मूंग दाल का आटा मिलाकर धीमी गैस पर पकाएं. लगातार चलाते रहें ताकि गांठ न पड़े. जब मिक्चर गाढ़ा हो जाए और चमकदार दिखने लगे, तो इसे एक ट्रे में पतली परत में फैलाकर ठंडा होने दें. ठंडा होने के बाद इसे लंबी स्ट्रिप्स में काट लें.
अब एक बाउल में लहसुन, चिली ऑयल, सोया सॉस, सिरका, तिल का तेल और नमक मिलाकर तीखी चटनी तैयार करें. इसमें कटे हुए लाफिंग स्ट्रिप्स डालें और अच्छे से मिक्स करें. ऊपर से हरा धनिया और हरी मिर्च डालकर सर्व करें.
लाफिंग सिर्फ स्वाद में ही नहीं, बल्कि हल्की और डाइजेशन में आसान भी होती है. मसालेदार होने के बावजूद यह पेट पर भारी नहीं पड़ती. यही वजह है कि स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चे से लेकर फूड ब्लॉगर्स तक,सभी इसे खूब पसंद करते हैं. अगर आप भी कुछ नया, स्पाइसी और स्ट्रीट फूड जैसा स्वाद घर पर ट्राई करना चाहते हैं, तो तिब्बती लाफिंग जरूर बनाएं.
आजतक लाइफस्टाइल डेस्क