Beer और Wine बनाने में काम आती है ये मछली, 5 लाख कीमत, गुजरात में मिला स्टेट फिश का दर्जा

गुजरात में पाई जाने वाली मछली घोल फिश, भारत देश की सबसे बड़ी मछलियों में से एक है. अहमदाबाद स्थित सायंस सिटी में दो दिवसीय ग्लोबल फ़िशरिश कान्फ्रेंस इंडिया 2023 में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने घोल फिश को स्टेट फिश घोषित किया है. आइए जानते हैं इसकी खासियत.

Advertisement
Ghol Fish Ghol Fish

अतुल तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

Gujrat State Fish: घोल मछली को गुजरात की स्टेट फिश घोषित कर दिया गया है. अहमदाबाद स्थित सायंस सिटी में दो दिवसीय ग्लोबल फ़िशरिश कान्फ्रेंस इंडिया 2023 का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने घोल फिश को स्टेट फिश घोषित किया है. इस प्रोग्राम में केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल समेत कई मंत्री और अधिकारी शामिल हुए. 

Advertisement

महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश भी घोषित कर चुका है अपनी स्टेट फिश

केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने गुजरात के मुख्यमंत्री द्वारा घोल फिश को स्टेट फिश घोषित किए जाने के बारे में बात करते हुए कहा था कि कुछ समय पहले मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश सरकार ने भी अपनी अपनी स्टेट फिश की घोषणा की थी.

भारत की सबसे बड़ी मछलियों में से एक है घोल फिश

घोल मछली में कई सारी ऐसी खूबियां हैं, जो सेहत और टेस्ट, दोनों के ही लिहाज से अच्छी मानी जाती हैं. बता दें कि घोल फिश भारत में देखी जाने वाली सबसे बड़ी मछलियों में से एक मछली है. गुजरात और महाराष्ट्र के समुद्री इलाक़ों में ये मछली खूब देखने को मिलती है. इसका रंग हल्का गोल्डन और ब्रांज तांबयी रंग होता है. स्वाद और स्वास्थ्य के गुणों की वजह से इसकी काफी डिमांड रहती है.

Advertisement

मछली की आसमान छूती कीमतें, करोड़ों में कमाई करते हैं मछवारे

दिखने में लंबी इस मछली की कीमत भी अच्छी-खासी है. इस 1 मछली की कीमत करीबन 5 लाख तक जाती है. इससे कई डिशेज़ तो तैयारी की ही जाती हैं. साथ ही इसका इस्तेमाल बीयर और वाइन बनाने में भी इस्तेमाल किया जाता है. यहीं नहीं, इसमें मिलने वाला एयर ब्लेडर का प्रयोग दवा बनाने में किया जाता है. इसका मीट और एयर ब्लेडर अलग-अलग बेचा जाता है, एयर ब्लेडर मुंबई से एक्सपोर्ट किया जाता है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement