'करूर भगदड़ के बाद SOP तैयार होने तक रैली की इजाजत नहीं', तमिलनाडु सरकार ने कोर्ट में दी जानकारी

तमिलनाडु सरकार ने मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच में कहा है कि नई एसओपी लागू होने तक हाईवे के किनारे राजनीतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक लगा दी गई है.

Advertisement
नई एसओपी लागू होने तक रैलियों की अनुमति नहीं (Photo: ITG) नई एसओपी लागू होने तक रैलियों की अनुमति नहीं (Photo: ITG)

अनघा

  • मदुरै,
  • 03 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

तमिलनाडु के करूर में तमिल सुपरस्टार विजय की पार्टी टीवीके की रैली के दौरान हुई भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना की जांच सीबीआई के कराने की मांग को लेकर मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. डीएमएसके प्रमुख और अधिवक्ता एमएल रवि ने जनहित याचिका दायर की थी.

मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच ने यह याचिका खारिज कर दी है. मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच में सुनवाई के दौरान तमिलनाडु सरकार ने कहा है कि एसओपी लागू होने तक किसी भी राजनीतिक दल को सार्वजनिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी. सरकार की ओर से यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब प्रदेश में सार्वजनिक रैलियों को लेकर एसओपी की डिमांड जोर पकड़ रही थी.

Advertisement

मद्रास हाईकोर्ट ने सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए एसओपी की डिमांड करने वाली याचिकाओं का निपटारा करते हुए राज्य सरकार को ऐसा करने के निर्देश दिए थे. मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच के जस्टिस धंदापानी ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता का किसी पीड़ित से कोई संबंध नहीं है.

यह भी पढ़ें: करूर भगदड़: एनडीए जांच पैनल ने उठाए सवाल, राज्य सरकार और TVK प्रमुख विजय को घेरा

कोर्ट ने याचिकाकर्ता एमएल रवि को फटकार लगाते हुए कहा कि आप कोर्ट को राजनीतिक अखाड़े में नहीं बदल सकते. जस्टिस धंदापानी की बेंच ने यह याचिका खारिज कर दी और कहा कि रवि एक राजनेता हैं, पीड़ित नहीं. करूर पुलिस की जांच अभी शुरुआती फेज में है. कोर्ट ने बीजेपी नेता जीएस मणि की ओर से सीबीआई जांच की मांग को लेकर दायर याचिका भी खारिज कर दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: विजय की पार्टी TVK के कार्यकर्ता ने किया सुसाइड, करूर भगदड़ की वजह से डिप्रेशन में था

मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच ने जोर देकर कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग या राज्य के राजमार्ग के पास जनसभाएं या कोई भी कार्यक्रम नहीं किया जाना चाहिए. कोर्ट ने यह निर्देश भी दिया है कि रैलियों के दौरान पेयजल, चिकित्सा और एम्बुलेंस सेवाएं, शौचालय और निकास मार्ग जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement