कोलकाता: बीजेपी को हावड़ा में सशर्त रैली की मिली इजाजत, HC ने कहा- कोई भड़काऊ बयानबाजी न हो

हावड़ा जिले के उलुबेरिया में बीजेपी 21 जुलाई को एक रैली निकालना चाहती थी लेकिन ममता सरकार ने सुरक्षा कारणों से इसकी अनुमति नहीं दी थी. बीजेपी सरकार की इस रोक के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंच गई थी.

Advertisement
कलकत्ता हाई कोर्ट ने बीजेपी को रैली की इजाजत दी (सांकेतिक तस्वीर) कलकत्ता हाई कोर्ट ने बीजेपी को रैली की इजाजत दी (सांकेतिक तस्वीर)

सूर्याग्नि रॉय

  • कोलकाता,
  • 20 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST
  • बंगाल सरकार ने रैली निकालने की नहीं दी थी अनुमति
  • 21 जुलाई को ममता भी निकालेंगी शहीद दिवस रैली

कलकत्ता हाई कोर्ट ने बुधवार को बीजेपी को 21 जुलाई को हावड़ा में रात 8 बजे से 10 बजे के बीच रैली निकालने की सशर्त अनुमति दे दी है. बीजेपी हावड़ा के उलुबेरिया में यह रैली करेगी. मालूम हो कि ममता सरकार ने रैली करने की इजाजत नहीं दी थी, जिसके बाद बीजेपी ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. 

कोर्ट ने बीजेपी के सामने ये शर्तें भी रखीं

Advertisement

हाई कोर्ट ने बीजेपी को रैली निकालने की अनुमति देते हुए यह कहा कि हावड़ा में कई बार कानून और व्यवस्था बिगड़ने की समस्याएं देखने को मिल चुकी है, इसलिए रैली के वक्ता और वहां मौजूद लोग कोई भड़काऊ भाषण नहीं देंगे या ऐसी कोई सामग्री (ऑडियो / विजुअल) नहीं दिखाएंगे, जिससे सांप्रदायिक अशांति फैलने के आशंका हो.

- न्यायमूर्ति भट्टाचार्य ने यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि रैली की वजह से NH16 पर यातायात प्रभावित न हो. कोर्ट ने कहा कि उलुबेरिया में बीजेपी कार्यालय के पास मानसतला मैदान में पार्टी राजनीतिक बैठक कर सकते हैं.

- अदालत ने स्थानीय पुलिस को उस मैदान का निरीक्षण करने का निर्देश दिया, जहां बैठक होनी है. कोर्ट ने पुलिस से यह भी तय करने के लिए कहा है कि क्या वह 2,000 लोगों को समायोजित कर सकती है, जिसका दावा भाजपा ने किया है. रैली का नेतृत्व शुभेंदु अधिकारी करेंगे.

Advertisement

ममता भी कल करेंगी शहीद दिवस रैली

21 जुलाई को ही तृणमूल कांग्रेस कोलकाता में एक विशाल शहीद दिवस रैली करेगी. इस कार्यक्रम में लाखों लोगों के शामिल होने की संभावना है. इससे सीएम ममता बनर्जी संबोधित करेंगी.

(इनपुट: Rittick)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement