Joke: अपना टाइम आएगा, अपना टाइम आएगा, फिर अचानक हुआ कुछ ऐसा...

स्ट्रेस से भरपूर लाइफस्टाइल में हंसना किसी दवा से कम नहीं होता. हंसी-मज़ाक चलता रहे तो लाइफ काफी आसान लगने लगती है. बिजी शेड्यूल के बीच आपको हंसाने और खुश रखने के लिए हम लेकर आए हैं मज़ेदार जोक्स. जिन्हें पढ़कर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.

Advertisement
Jokes in hindi Jokes in hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

> इंजीनियरिंग के छात्र- सर, हमने कॉलेज में एक ऐसी चीज बनाई है जिसकी सहायता से आप दीवार के आर-पार देख सकते हैं.
सर- वाह, गुड.. क्या चीज है वह
छात्र -छेद
सर- दे थप्पड़.. दे थप्पड़!

 

पति- तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती हो, तुम्हें हमारा कहना चाहिए
पत्नी कुछ ढूंढ रही होती है अलमारी में...
पति- क्या ढूंढ रही हो ?
पत्नी- हमारा वॉलेट!

Advertisement

 

 

> 18 साल- अपना टाइम आएगा..
25 साल- अपना टाइम आएगा...
35 साल- अपना टाइम आएगा...
45 साल- अपना टाइम आएगा...
55 साल- अपना टाइम आएगा...
फिर एक दिन.....रिश्तेदारों को खबर कर दो इनका टाइम आ गया है.

 

> शादी को समझने के लिए एक वैज्ञानिक ने शादी कर ली
अब उसको ये समझ में नहीं आ रहा कि विज्ञान क्या होता है.

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

> टीचर- बताओ अगर एक छोटा ग्रह पृथ्वी से टकरा जाएगा तो क्या होगा?
टिंकू- टन-टन की आवाज आएगी...
टीचर- क्यों ?
टिंकू- क्योंकि..
सनी लियोनी ने गाया है,
ये दुनिया पित्तल दी..
ये दुनिया पित्तल दी.

 

> टीचर- संजू एक स्टोरी सुनाओ विद मोरल
संजू- मैंने उसको फोन किया वो सो रही थी.. फिर उसने मुझे फोन किया मैं सो रहा था.
मोरल- जैसी करनी वैसी भरनी.

Advertisement

 

> भाई- क्यों रो रही हो?
बहन- मेरे नंबर बहुत कम हैं
भाई- कितने नंबर आए हैं?
बहन- केवल 90%
भाई- बहन रहम कर, इतने में तो हम जैसे दो लड़के पास हो जाते.

 

> मास्टर जी - दशमलव किसे कहते हैं?
चिंटू - जब 10 से LOVE हो जाए,
उसी को दशमलव कहते हैं

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement