देश में खुदरा महंगाई दर में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है. यह पिछले आठ साल में अपने सबसे निचले स्तर पर आ गई है. जुलाई महीने में खुदरा महंगाई दर घटकर 1.55 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई है. इससे पहले जून में यह 2.1 फीसदी थी. मई में यह 2.82 फीसदी के स्तर पर थी. जुलाई की यह महंगाई दर अब तक के दूसरे सबसे निचले स्तर पर है.