DRDO ने चंडीगढ़ में तेजस विमान की इमरजेंसी इजेक्शन सीट का हाई-स्पीड रॉकेट-स्लेड टेस्ट सफलतापूर्वक पूरा किया है. यह उपलब्धि भारत को उन चुनिंदा देशों की सूची में शामिल करती है जिनके पास अत्याधुनिक इमरजेंसी इजेक्शन सीट की तकनीक है. इस तकनीक से भारतीय वायुसेना की लड़ाकू क्षमताओं में वृद्धि होगी और पायलटों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी.