राज्यसभा में कोरोना वायरस का मुद्दा उठा है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने राज्यसभा में बयान दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना के सभी मामलों की निगरानी की जारी है. देश में अबतक कोरोना के 29 मामलों की पुष्टि हुई है. विदेश से आए लोग कोरोना से संक्रमित हैं. सभी मामलों पर सरकार ने नजर बनाई हुई है. इटली से आए लोग कोरोना से संक्रमित हैं. डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि देश में कोरोना के 29 मामले सामने आए हैं. केरल के 3 मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्ली से एक मरीज पॉजिटिव पाया गया, जो इटली से आया था. ग्रुप ऑफ मिनिस्टर कोरोना वायरस के मामलों पर नजर बनाए हुए है. प्रधानमंत्री कार्यालय भी नजर बनाया हुआ है. देखिए वीडियो.