बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना की मशहूर हजरत मखदूम शाह की मजार पर पहुंचे और वहां चादरपोशी कर राज्य में अमन-चैन की दुआ की. सूबे के कई जिले सांप्रयादिकता की आग में जुलझ रहे हैं. ऐसे वक्त में मुख्यमंत्री के दरगाह दौरे के सियासी संदेश से इनकार नहीं किया जा सकता. हालांकि अभी तक नीतीश ने दंगों पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है.