चुनाव आयोग आज शाम 4 बजे बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है. इसके साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी. चुनाव के ऐलान से पहले बिहार में सीट बंटवारे को लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान लगातार सहयोगी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. एनडीए ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का फैसला किया है. वहीं महागठबंधन में मुख्यमंत्री का चेहरा अभी स्पष्ट नहीं है.