उत्तरकाशी के धराली में जिंदगी की तलाश में जारी सर्च ऑपरेशन का आज सातवाँ दिन है. 5 अगस्त को बादल फटने के बाद से यह इलाका मलबे में तब्दील हो गया है. भारतीय सेना और बचाव दल युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं. अब तक 1308 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. ड्रोन, हाईटेक कैमरे और ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार जैसी नई तकनीकों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.