चंपावत का रण....धामी उम्मीदवार, योगी बन गए स्टार प्रचारक, कांग्रेस कर पाएगी उलटफेर?

चंपावत उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरी तैयारी कर ली है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके लिए प्रचार करने जा रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने इस चुनाव में निर्मला गहतोड़ी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement
सीएम पुष्कर सिंह धामी सीएम पुष्कर सिंह धामी

दिलीप सिंह राठौड़

  • देहरादून,
  • 11 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST
  • 31 मई को वोटिंग होने जा रही है
  • चार जून को नतीजे आने वाले हैं

उत्तराखंड चुनाव में बीजेपी को दोबारा सत्ता में लाने के बावजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट खटीमा नहीं बचा पाए थे. अब वे चंपावत सीट से उपचुनाव लड़ने जा रहे हैं. 31 मई को वोटिंग होने जा रही है और चार जून को नतीजे आएंगे.

इस चुनाव में पुष्कर सिंह धामी को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने निर्मला गहतोड़ी को अपना उम्मीदवार बनाया है. वे भी जमीन से जुड़ी नेता मानी जाती हैं और जनता के बीच उनकी मजबूत पकड़ है. लेकिन बीजेपी के पास इस समय मजबूत उम्मीदवार के अलावा एक ताकतवर स्टार प्रचारक भी मौजूद है. ऐलान किया गया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस उपचुनाव में सीएम धामी के लिए प्रचार करने वाले हैं. उनका एक उपचुनाव में प्रचार के लिए उतरना निर्णायक माना जाता है.

Advertisement

स्थानीय लोगों की माने तो योगी के यहां रैली करने से समीकरण भाजपा के पक्ष में जा सकते हैं. आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी टिहरी,और कोटद्वार सीट पर योगी की रैलियों में उमड़े जन सैलाब से भाजपा प्रत्याशी फंसी हुई सीट को भी निकालने में कामयाब रहे थे, एक बार फिर उनकी एंट्री से धामी की जीत पर मोहर लग सकती है.

वहीं दूसरी तरफ चंपावत सीट खटीमा से करीब है, ऐसे में पुष्कर धामी के लिए यहां भी एक मजबूत जनाधार माना जा रहा है. विधायक रहते हुए भी मुख्यमंत्री का इस सीट के आसपास कार्यक्षेत्र रहा है जिसका प्रभाव यहां भी दिखाई दे रहा है. दूसरी महत्वपूर्ण बात जो धामी के लिए फायदेमंद हो सकती है वो है उपचुनाव की घोषणा  के साथ ही कांग्रेस के कई स्थानीय नेताओं का भाजपा में शामिल होना. तीसरी महत्वपूर्ण बात ये है कि मुख्यमंत्री खुद राजपूत वर्ग से हैं औऱ कांग्रेस उम्मीदवार ब्राह्मण वर्ग से, ऐसे में राजपूत वोटों का ज्यादा होना मुख्यमंत्री के पक्ष में जा सकता है.

Advertisement

ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि राजपूत वोटरों की संख्या यहां पर अधिक है. इस सीट पर कुल वोटर  96016 हैं जिनमें पुरुष वोटरों की संख्या 50057 जबकि 45959 महिलायें हैं. आंकड़े भी बताते हैं कि इस सीट पर जातिगत समीकरण से ज्यादा क्षेत्रवाद की हवा बहती रही है. अल्मोड़ा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली 14 विधानसभा सीटों में सिर्फ चंपावत सीट ऐसी है, जिसमें पहाड़ के अलावा 15 प्रतिशत हिस्सा मैदान का भी है.

कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी की बात करें तो वे पूर्व जिला अध्यक्ष और पूर्व राज्यमंत्री (राज्य महिला सशक्तिकरण परिषद उपाध्यक्ष) जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रही हैं. हालांकि वे हर बार यहां से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी से टिकट मांगती रही हैं ,पर कांग्रेस ने उनकी अनदेखी हर चुनाव में की. लेकिन इस बार उपचुनाव में पार्टी ने उनके ऊपर दावं खेला है. विरोधी कमजोर प्रत्याशी कह रहे हैं तो कांग्रेस जमीन से जुड़ी नेता बता रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement