लॉज, होटल, गांव, घर, बाजार सब तबाह... प्रत्यक्षदर्शियों ने बयां किया उत्तरकाशी हादसे का खौफनाक मंजर

स्थानीय निवासी ने आजतक से बातचीत में बताया कि आज (मंगलवार को) दोपहर डेढ़ बजे फ्लड आई,इससे धराली में भारी तबाही मची है.करीब 60 से 70 लोगों का पता नहीं चल पा रहा है.उनके संपर्क नहीं हो पाया है.उन्होंने कहा कि साल 1978 में 5 अगस्त को ही कंजोडिया नामक जगह पर बाढ़ आई थी. आज धराली में तबाही मची है.

Advertisement
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हमने ऐसा भयावह मंजर कभी नहीं देखा (Photo: ITG) प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हमने ऐसा भयावह मंजर कभी नहीं देखा (Photo: ITG)

aajtak.in

  • उत्तरकाशी ,
  • 05 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही मची है. इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 50 लोग लापता बताए जा रहे हैं. पहाड़ों से बहकर आए मलबे में कई घर तबाह हो गए हैं. पीएम मोदी ने उत्तरकाशी हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई है. हादसे के बाद जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 01374222126, 9456556431 जारी किए हैं.

Advertisement

वहीं, स्थानीय निवासी ने आजतक को बताया कि आज (मंगलवार को) दोपहर डेढ़ बजे फ्लड आई, इससे धराली में भारी तबाही मची है. करीब 60 से 70 लोगों का पता नहीं चल पा रहा है. उनके संपर्क नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि साल 1978 में 5 अगस्त को ही कंजोडिया नामक जगह पर बाढ़ आई थी. आज धराली में तबाही मची है. उन्होंने कहा कि बादल फटने से होटल, लॉज,मार्केट और गांव सब तबाह हो गया है, हम अपने गांव मुखवा से ये भयावह मंजर देख रहे हैं. हमने कभी ऐसा मंजर नहीं देखा.

 

'पूरा गांव तबाह हो गया'

वहीं, दूसरे प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धराली में कल रात से लगातार बारिश हो रही है, यहां खीरगंगा नदी में बादल फटने से भारी तबाही मची है.ये ऐसा मंजर था जिसने 2013 में आई केदारनाथ त्रासदी की याद दिला दी. प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि करीब 100 से ज्यादा लोग यहां दबे हुए हैं.उन्होंने बताया कि प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और सेना भी पहुंच गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. खीरगंगा नदी में बादल फटने से पूरा गांव तबाह हो गया है.

Advertisement


अमित शाह ने फोन पर लिया हादसे का जायजा

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने फोन पर जानकारी ली है. इस दौरान उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्यों के बारे में अवगत कराया. उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है. वहीं, पीएम मोदी ने X पर पोस्ट कर कहा कि राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं. लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है.

धराली में सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

धराली गांव में आज दोपहर करीब 1:45 बजे बादल फटने की घटना हुई. ये स्थान हर्षिल में भारतीय सेना के कैंप से करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर है.घटना की सूचना मिलते ही भारतीय सेना ने तत्काल राहत और बचाव अभियान शुरू किया. अब तक 15 से 20 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, जबकि घायलों को हर्षिल स्थित सेना के मेडिकल सेंटर में प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है.फिलहाल सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हालांकि इलाके में भारी बारिश और खराब मौसम के कारण हालात चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं.

Advertisement

 


गंगोत्री धाम का संपर्क जिला मुख्यालय से कटा

बादल फटने की इस घटना के बाद गंगोत्री धाम का संपर्क जिला मुख्यालय से पूरी तरह कट चुका है. धराली में जलस्तर बढ़ने से बाजार और घरों का काफी नुकसान पहुंचा है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाएं लगातार हो रही हैं. इन हादसों में कई लोगों की जान भी जा चुकी है और घरों को काफी नुकसान पहुंचा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement