उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. इस चरण के तहत गढ़वाल मंडल के 26 और कुमाऊं मंडल के 23 विकासखंडों में मतदान किया जा रहा है, जहां कुल 17,829 प्रत्याशी मैदान में हैं. इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 26 लाख से अधिक मतदाता करेंगे.
राज्य निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार, मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा. इसके लिए 5,823 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जहां मानसून और अन्य प्राकृतिक आपदाओं को ध्यान में रखते हुए एसडीआरएफ (SDRF) और एनडीआरएफ (NDRF) की टीमें तैनात की गई हैं.
सुरक्षा को लेकर पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि पंचायत चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं पहला चरण 24 जुलाई और दूसरा चरण 28 जुलाई को होगा. वहीं, वोटों की गिनती 31 जुलाई को की जाएगी.
सीएम धामी की अपील
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्यवासियों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव लोकतंत्र की नींव हैं, और प्रत्येक मतदाता की भागीदारी जरूरी है.
यह भी पढ़ें: UP और उत्तराखंड में सड़क हादसों में 8 कांवड़ियों की मौत, दिल्ली में 23 जुलाई तक कई सड़कें बंद
उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा,, 'सशक्त पंचायतें, सशक्त उत्तराखंड. आज त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान हो रहा है. प्रदेश की समस्त देवतुल्य जनता से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें. अपने मत से ऐसे योग्य, जागरूक और जनसेवा के प्रति समर्पित प्रतिनिधियों का चयन करें, जो आपकी आवाज को मजबूती से उठाएं और ग्रामीण विकास की नींव को सशक्त बनाएं. आपका एक वोट, सुदृढ़ पंचायतीराज व्यवस्था की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.'
भारत-नेपाल सीमा पर अस्थायी सील
चुनावों को ध्यान में रखते हुए भारत-नेपाल सीमा से लगे बैतड़ी और धारचूला जिलों में 24 और 28 जुलाई को सीमा बंद रखने का फैसला लिया गया है. धारचूला का पुलघाट चेकपॉइंट 21 जुलाई की शाम से 24 जुलाई की सुबह तक, और बैतड़ी का झूलाघाट चेकपॉइंट 25 जुलाई की शाम से 28 जुलाई की सुबह तक बंद रहेगा.
हालांकि, आपात स्थितियों में दोनों देशों के अधिकारियों की आपसी सहमति से अस्थायी रूप से सीमाएं खोली जा सकती हैं.
अंकित शर्मा