हरिद्वार: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में साधु-संतों का धरना, बोले- प्रयागराज प्रशासन माफी मांगे, नहीं काट देंगे अपनी शिखाएं

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में हरिद्वार की हर की पौड़ी पर साधु समाज और परशुराम अखाड़े ने धरना दिया. अखाड़ा अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि प्रयागराज प्रशासन ने माफी नहीं मांगी, तो वे अपनी शिखा कटवा देंगे. साधु संतों ने शिष्यों से बदसलूकी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में प्रदर्शन (Photo- ITG) स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में प्रदर्शन (Photo- ITG)

मुदित अग्रवाल

  • हरिद्वार ,
  • 21 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

प्रयागराज माघ मेला में प्रशासन से टकराव के बाद स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद विरोध में बैठ गए हैं. वहीं, प्रशासन ने उनकी शंकराचार्य की पदवी को लेकर ही सवाल उठा दिए हैं. इस विवाद के बीच हरिद्वार में हर की पौड़ी पर 'भारत साधु समाज' और 'श्री अखंड परशुराम अखाड़े' द्वारा एक घंटे का धरना दिया. उन्होंने मांग की  कि अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्यों से बदसलूकी करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाए. 

Advertisement

परशुराम अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने घोषणा की कि अगर प्रयागराज का जिला प्रशासन शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से माफी नहीं मांगता है तो वे आज तो अपनी शिखा खोल रहे हैं, मांग पूरी नही होने पर वे इसे कटवा भी देंगे. वहीं, साधु समाज के राष्ट्रीय संगठन मंत्री स्वामी प्रबोधानंद गिरी और जिलाध्यध स्वामी सत्यवृतानंद गिरी ने इसपर रिएक्ट किया. 

उनका कहना है कि शंकराचार्य को शंकराचार्य घोषित करने वाला कोई प्रशासन नहीं होता. यह साधु संतों का मामला है. लोगों की आस्था का मामला है. जिस तरह से कृत्य यूपी सरकार के अधिकारियों द्वारा प्रयागराज में किए गए हैं और उसके बावजूद भी अब तक शंकराचार्य जी से माफी नहीं मांगी गई, यह कहीं न कहीं गंभीर सवाल खड़े करता है. 

संतों ने एक सुर में कहा कि जल्द से जल्द योगी सरकार का कोई प्रतिनिधिमंडल या फिर कोई प्रतिनिधि शंकराचार्य से मिलना चाहिए और उनसे माफी मांगनी चाहिए. क्योंकि, संत हमेशा से ही सरल स्वभाव के होते हैं. यूपी के मुख्यमंत्री को कहना चाहिए कि बदसलूकी करने वाले अधिकारी तत्काल माफी मांगें.

Advertisement

'श्री अखंड परशुराम अखाड़े' के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि जिस तरह का कृत्य प्रयागराज में हमारे पूज्य शंकराचार्य स्वामी और उनके शिष्यों के साथ किया गया है वह बर्दाश्त करने योग्य नहीं है. आज हमने अपनी शिखा को खोल दिया है और यह तब तक खुली रहेगी जब तक प्रशासन शंकराचार्य से माफी नहीं मांगता. यदि प्रशासन इसी तरह अपनी हठधर्मिता पर अड़ा रहा तो वे अपनी शिखा भी काटने को मजबूर होंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement