हरिद्वार में कांवड़ियों का हंगामा, मामूली कहासुनी के बाद चश्मे की दुकान में की तोड़फोड़, दो गिरफ्तार

हरिद्वार में कांवड़ मेले के दौरान शिव विश्रामगृह के बाहर कुछ कांवड़ियों ने मामूली कहासुनी के बाद जमकर तोड़फोड़ की. चश्मे की एक दुकान को पूरी तरह से नुकसान पहुंचाया गया. वायरल वीडियो में कांवड़ियों का उपद्रव साफ देखा जा सकता है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ कांवड़ियों को हिरासत में लिया है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
कांवड़ियों ने की दुकान में तोड़फोड़  (Photo: Screengrab) कांवड़ियों ने की दुकान में तोड़फोड़ (Photo: Screengrab)

मुदित अग्रवाल

  • हरिद्वार,
  • 14 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST

हरिद्वार में कांवड़ मेले की शुरुआत के साथ ही उपद्रव की घटनाएं सामने आने लगी हैं. ताजा मामला हर की पौड़ी क्षेत्र के ऊपर रोड का है, जहां शिव विश्रामगृह के बाहर देर रात कुछ कांवड़ियों ने कहासुनी के बाद चश्मे की एक दुकान में जमकर तोड़फोड़ की. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी मुकेश और काढ़ा और मुकेश उर्फ बुद्धू बताए जा रहे हैं, दोनों हरियाणा के रहने वाले  हैं. 

Advertisement

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे कुछ कांवड़िए डंडों से दुकान पर हमला कर रहे हैं और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि मामूली कहासुनी के बाद कांवड़िए उग्र हो गए और हिंसक व्यवहार पर उतर आए.

तोड़फोड़ करने वाले दो कांवड़ियें अरेस्ट

हर की पौड़ी चौकी इंचार्ज संजीत कंडारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तोड़फोड़ कर रहे कुछ कांवड़ियों को हिरासत में ले लिया गया है. हालांकि, अभी तक दुकानदार ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने भक्तों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की

बता दें, कांवड़ मेला शुरू हुए अभी सिर्फ चार दिन ही हुए हैं, लेकिन लगातार उपद्रव और तोड़फोड़ की खबरें सामने आ रही हैं. इससे स्थानीय व्यापारी और आम लोग भी चिंतित हैं. पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि श्रद्धालु संयम बनाए रखें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement