उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा को लेकर पुलिस का एक्शन जारी है. इस मामले में पुलिस ने 6 और दंगाइयों को गिरफ्तार किया है. अब तक कुल 74 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, फरार चल रहे नामजद और अज्ञात उपद्रवियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जानकारी देते हुए उत्तराखंड पुलिस ने बताया कि बनभूलपुरा हिंसा एवं उपद्रव की घटना में नैनीताल पुलिस ने 6 और उपद्रवी गिरफ्तार किये हैं. अब तक 74 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी की तलाश जारी है. जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा.
गिरफ्तारी के मामले में नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा में 21 फरवरी को 6 और दंगाइयों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए 6 दंगाई मुखानी थाने की गाड़ी जलाने और नगर निगम कर्मचारियों पर हमला करने में शामिल थे. पुलिस अब तक 74 दंगाइयों को गिरफ्तार कर चुकी है.
इसके अलावा एसएसपी ने कहा कि घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोग जो अपने घर बंद कर फरार हैं उनको तलाश करने के लिए भी पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रहीं है. पुलिस किसी भी उपद्रवी को नहीं बख्शेगी. पुलिस-प्रशासन का एक्शन जारी है.
कर्फ्यू पूरी तरह से हटा लिया गया
उधर, हिंसा प्रभावित बनभूलपुरा क्षेत्र से कर्फ्यू पूरी तरह से हटा लिया गया. हिंसा के कारण पिछले 12 दिनों से यहां कर्फ्यू लगा हुआ था. आधिकारिक आदेश के मुताबिक, कर्फ्यू मंगलवार तड़के पांच बजे हटा लिया गया.
बता दें कि बनभूलपुरा में 8 फरवरी को मदरसे पर कार्रवाई के बाद हिंसा भड़क गई थी. पुलिस के अनुसार, हिंसा में छह दंगाई मारे गए. जबकि, पुलिसकर्मियों समेत 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए. हिंसा के मामले में अबतक 74 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी संपत्तियां भी कुर्क की जा रही हैं.
aajtak.in