भाई के पढ़ाई की जिम्मेदारी, घर में अकेले कमाने वाले... गोवा अग्निकांड में टिहरी गढ़वाल के सतीश की भी मौत

गोवा अग्निकांड में मरने वाले 25 लोगों में टिहरी गढ़वाल के चाह गडोलिया गांव के रहने वाले 24 वर्षीय सतीश राणा भी शामिल थे. सतीश राणा परिवार के अकेले कमाने वाले थे और दो बहनों की शादी कर चुके थे. जबकि छोटे भाई की पढ़ाई की जिम्मेदारी उन पर ही थी.

Advertisement
 गोवा नाइट क्लब हादसे में टिहरी गढ़वाल के सतीश राणा की भी हुई मौत. (File Photo: Ankit Sharma/ITG) गोवा नाइट क्लब हादसे में टिहरी गढ़वाल के सतीश राणा की भी हुई मौत. (File Photo: Ankit Sharma/ITG)

अंकित शर्मा

  • टिहरी गढ़वाल,
  • 08 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

गोवा में अरपोरा स्थित एक नाइट क्लब में आग लग गई. जिससे 25 लोगों की मौत हो गई. मामले में नाइट क्लब के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही तीन बड़े अधिकारियों को सस्पेंड भी कर दिया गया है. इस हादसे में मरने वाले 25 लोगों में उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के चाह गडोलिया गांव के रहने वाले 24 वर्षीय सतीश राणा भी शामिल थे.

Advertisement

घर में अकेले कमाने वाले थे सतीश राणा

सतीश राणा रविवार देर रात हुए इस हादसे में गंभीर रूप से झुलस गए थे और इसके कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई. सतीश की मौत की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में गहरा शोक फैल गया. परिजनों के अनुसार सतीश परिवार में सबसे बड़े थे और वही घर की आर्थिक जिम्मेदारी संभाल रहे थे. उनकी दो बहनों की शादी हो चुकी है, जबकि छोटा भाई पढ़ाई कर रहा है.

यह भी पढ़ें: न सिलिंडर फटा, ना हुई शॉर्ट सर्किट... गोवा नाइट क्लब में कैसी लगी आग, CM सावंत ने बताया

माता-पिता गांव में खेती-बाड़ी करते हैं. इस हादसे ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है. परिवार ने बताया कि सोमवार शाम तक सतीश का शव गांव पहुंचने की संभावना है. घटना की जानकारी मिलने पर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने मुख्यमंत्री से वार्ता की और पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि प्रशासन लगातार परिजनों के संपर्क में है और आवश्यक मदद उपलब्ध कराई जाएगी.

Advertisement

इलेक्ट्रिक पटाखों से लगी थी आग

स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने भी इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सरकार से परिवार को आर्थिक और कानूनी सहायता प्रदान करने की मांग की है. आपको बता दें कि रोमियो लेन नाइट क्लब में डांस चल रहा था और लोग इंजॉय रहे थे. वहीं ऊपर वाले फ्लोर पर इलेक्ट्रिक पटाखे फोड़े जा रहे थे.

इसी दौरान पटाखे कि चिंगारी धधक उठी और पूरे क्लब में आग लग गई. हालांकि शुरू में दावा किया जा रहा था कि आग सिलेंडर में ब्लास्ट के चलते लगी थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement