मां की छाती से लिपटे थे जुड़वां बच्चे, मलबे से निकाला गया तीनों का शव तो बिलख उठा पूरा गांव

उत्तराखंड के चमोली जिले के फली गांव से एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बाढ़ के चलते आई आपदा से दो जुड़वां बच्चों और उनकी मां की भी मौत हो गई. तीनों शवों को जब मलबे से निकाला गया तो दोनों बच्चे अपनी मां की छाती से चिपके मिले.

Advertisement
मृतक कांता देवी, जो मलबे में अपने दो बच्चों के साथ दब गईं. (File Photo: Kamal Nayan Silori/ITG) मृतक कांता देवी, जो मलबे में अपने दो बच्चों के साथ दब गईं. (File Photo: Kamal Nayan Silori/ITG)

कमल नयन सिलोड़ी

  • चमोली,
  • 20 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर के कुंतरी लगा फाली गांव में बुधवार को अचानक आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई. इस तबाही के चलते कई लोग अपने घरों में ही दफन हो गए. इसी आपदा के दौरान दबने से जुड़वां बच्चों और उनकी मां की मौत हो गई. शुक्रवार को जब तीनों को निकाला गया तो जुड़वां बच्चे मां से चिपके हुए थे. इस दृश्य को देखते ही सभी की आंखें नम हो गईं. 

Advertisement

रेस्क्यू के दौरान मां की छाती से चिपके मिले दोनों बच्चे

चमोली में जब आपदा (Chamoli Disater) आई तो कांता देवी अपने जुड़वां बच्चों के साथ मलबे में दफन हो गईं. रेस्क्यू टीम ने जब तीनों के शव निकाले तो दोनों बच्चे अपनी मां की छाती से चिपके थे. इस दृश्य को देखकर रेस्क्यू टीम सहित मौके पर मौजूद लोगों की आंखें  नम हो गईं. साथ ही मौके पर मौजूद पूरा गांव बिलख उठा.

यह भी पढ़ें: चमोली आपदा का कहर: कुंतरी में 7 शव बरामद, धूर्मा के 2 लापता, मातम और चीखों से दहला गांव

कक्षा 4 में पढ़ते थे दोनों बच्चे

जानकारी के अनुसार दस वर्षीय विकाश और विशाल कक्षा 4 में पढ़ते थे. बुधवार को जब आपदा आई तो कांता देवी, कुंवर सिंह अपने जुड़वां बच्चे के साथ घर में थे. इस दौरान अचानक आई बाढ़ से सभी घर के अंदर फंस गए. रेस्क्यू टीम ने 42 वर्षीय कुंवर सिंह को तो 16 घंटे बाद मलबे से जीवित निकाल लिया था. लेकिन कुंवर सिंह जैसी किस्मत उनके जुड़वां बच्चे और पत्नी कांता देवी की नहीं रही. क्योंकि तीनों की मौत हो गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नदियां उफान पर, भीषण लैंडस्लाइड, बादल फटने से कई की मौत... चमोली समेत उत्तराखंड के 4 जिलों में बारिश ने मचाई तबाही

आपको बता दें कि उत्तराखंड के चमोली जिले में बारिश से तबाह हुए गांवों से शुक्रवार को पांच और शव मिले. इसके साथ ही इलाके में भूस्खलन और बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को दो शव मिले थे. जिले में नंदानगर पहले से ही भू-धंसाव से जूझ रहा है. कुंतारी लगा फली से मिले शवों की पहचान देवेश्वरी देवी (65), कांता देवी (38) और उनके 10 वर्षीय बेटों विकास और विशाल के रूप में हुई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement