चमोली आपदा का कहर: कुंतरी में 7 शव बरामद, धूर्मा के 2 लापता, मातम और चीखों से दहला गांव

उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर तहसील में आई आपदा ने कुंतरी और धूर्मा गांवों में तबाही मचा दी. अब तक 7 शव बरामद हो चुके हैं, जबकि धूर्मा में 2 लोग अभी भी लापता हैं. कुंतरी गांव में मातम पसरा है, जहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत ने सभी को झकझोर दिया. प्रशासन धूर्मा में बचाव कार्य और राहत सामग्री भेजने में जुटा है.

Advertisement
एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत(Photo: Kamal Nayan Silori/ITG) एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत(Photo: Kamal Nayan Silori/ITG)

कमल नयन सिलोड़ी

  • चमोली,
  • 19 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर तहसील में बुधवार रात आई आपदा ने कुंतरी और धूर्मा गांव को तबाह कर दिया. अतिवृष्टि और मलबे की चपेट में आए इन गांवों में अब तक सात लोगों के शव बरामद हो चुके हैं, जबकि धूर्मा गांव के दो लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. राहत और बचाव अभियान युद्धस्तर पर चल रहे हैं, लेकिन टूटी सड़कों और दुर्गम भौगोलिक हालात ने रेस्क्यू टीमों की चुनौती बढ़ा दी है.

Advertisement

कुंतरी गांव में मातम पसरा हुआ है. गुरुवार तक यहां दो शव बरामद हुए थे और एक व्यक्ति को सुरक्षित बचाया गया था. शुक्रवार दोपहर राहत दलों ने पांच और लापता लोगों तक पहुंच बनाई, लेकिन दुर्भाग्य से सभी मृत पाए गए. गांव में हर तरफ चीख-पुकार मची है. एक ही परिवार की मां और दो बच्चों की मौत ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया. परिजनों के आंसू और सिसकियां इस त्रासदी के गहरे जख्मों को बयां कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: चमोली नंदानगर आपदा: दूसरे दिन भी जारी रेस्क्यू ऑपरेशन, 7 लोग अब भी लापता

जिला प्रशासन के अनुसार, नंदानगर क्षेत्र में कुल दस लोग आपदा की चपेट में आए थे. इनमें से कुंतरी, फाली और लगा सरपाणी से एक व्यक्ति जीवित बचाया गया, सात शव बरामद किए गए, जबकि धूर्मा के दो लापता लोगों की तलाश अब भी जारी है. धूर्मा तक पहुंचने का सड़क मार्ग टूट चुका है, ऐसे में हेलिकॉप्टर से राहत सामग्री और बचाव टीमें भेजी जा रही हैं. ग्रामीणों तक भोजन और जरूरी सामान पहुंचाने के लिए एयरलिफ्ट की व्यवस्था की गई है.

Advertisement

चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि कुंतरी में रेस्क्यू कार्य पूरा कर लिया गया है. अब पूरा फोकस धूर्मा में चल रहे अभियान पर है. उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग को जल्द बहाल करने की कोशिशें जारी हैं ताकि राहत कार्य सुचारु रूप से चल सकें. प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement