20 मार्च को होगा उत्तराखंड के नए सीएम का ऐलान, 22 को शपथ ग्रहण

Uttarakhand Government Updates: उत्तराखंड के नए सीएम को लेकर बीजेपी 20 मार्च को तस्वीर साफ कर देगी. वहीं, दो दिन बाद ही उस नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह भी कर दिया जाएगा.

Advertisement
पुष्कर सिंह धामी पुष्कर सिंह धामी

मंजीत नेगी

  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST
  • उत्तराखंड में बीजेपी ने जीती 47 सीटें
  • पुष्कर धामी अपनी सीट खटीमा से हारे

उत्तराखंड में प्रचंड जनादेश के बाद सत्ता में वापसी करने वाली भाजपा अभी तक राज्य के नए मुखिया का नाम तय नहीं कर पाई है. अब इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है. 19 तारीख को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की अहम बैठक होने वाली है. इसमें सीएम का चयन कर लिया जाएगा, इसके बाद 20 तारीख को विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. 22 तारीख को नए सीएम का शपथ ग्रहण होगा.

Advertisement

अभी तक पुष्कर सिंह धामी, धन सिंह और अनिल बलूनी के नाम को लेकर सबसे ज्यादा कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन पूर्व के अनुभवों के आधार पर कहा जा सकता है कि पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर सीएम के चेहरे को लेकर चौंका सकते हैं. केंद्र की कई योजनाएं उत्तराखंड में चल रही हैं. ऐसे में पीएम मोदी चाहेंगे कि उन्हें सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी जाए. इसलिए नए सीएम को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. इसके अलावा नई कैबिनेट भी पूरी तरह बदली हुई होगी. पूर्व के कई मंत्रियों को इस बार कैबिनेट से बाहर किया जा सकता है. माना जा रहा है कि गुजरात की तर्ज पर युवा चेहरों को कैबिनेट में जगह दी जाएगी.

राज्य में भाजपा को मिली इस जीत के शिल्पी पीएम मोदी हैं. उत्तराखंड में महिला वोटरों ने विशेष रूप से मोदी पर भरोसा जताया. इसका परिणाम यह रहा कि विधायकों के खिलाफ नाराजगी के बावजूद भाजपा मोदी के नाम पर शानदार ढंग से चुनाव जीतने में सफल रही. ऐसे में राज्य की बागडोर किसे सौंपी जाएगी, इसका फैसला भी पीएम मोदी ही करेंगे. फिलहाल जीतने वाले विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में होली मना रहे हैं. लेकिन 20 को सभी देहरादून पहुंच जाएंगे. केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करेंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement