उत्तराखंड में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद सवाल लगातार बना हुआ है कि आखिर नया मुख्यमंत्री कौन होगा? भाजपा लगातार इस मुद्दे पर बैठक कर रही है. इसी बीच मंगलवार को उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने संसद भवन पहुंचे. इससे पहले धामी नई दिल्ली में पार्टी की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान धामी ने उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री से जुड़े सवाल पर अपनी राय रखी थी.
एक सवाल के जवाब में पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम पार्टी की बैठक में शामिल होने आए हैं. पार्टी आलाकमान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के निर्णय के मुद्दे पर विचार करेगा और यह उनका फैसला आखिरी होगा.
दरअसल, 70 सीटों वाली उत्तराखंड विधानसभा में बीजेपी ने 47 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है जबकि इस राज्य में लगातार दूसरी बार कोई पार्टी वापसी नहीं कर पाई. हालांकि, मौजूदा सीएम के चुनाव हारने से अब पार्टी में इस पद के लिए कई नामों की चर्चा हो रही है.
We have come to attend party's meeting. The party high command will contemplate on the issue of deciding the Chief Minister of Uttarakhand and it will be their call: BJP leader & Uttarakhand Acting CM Pushkar Singh Dhami in New Delhi pic.twitter.com/SjtB4TZKix
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 15, 2022
बीजेपी ने राज्य में लगातार दूसरी बार सत्ता में आकर भले ही इतिहास रचा हो, लेकिन सीएम पुष्कर सिंह धामी उस मिथक को तोड़ने में नाकामयाब रहे जिसके लिए उत्तराखंड जाना जाता है.
दरअसल, प्रदेश में एक मिथक हैं कि जो भी नेता मुख्यमंत्री आवास में रहता है, वह अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाता है. चाहे वह भुवन चंद्र खंडूरी हों, या फिर रमेश पोखरियाल निशंक, हरीश रावत या फिर विजय बहुगुणा, तीरथ सिंह रावत, त्रिवेंद्र सिंह रावत हों और या फिर अब चुनाव हारने वाले पुष्कर सिंह धामी.