केदारनाथ धाम में भालू का आतंक... दरवाजा तोड़कर दुकान में घुसा और मचाई तोड़फोड़, Video

केदारनाथ धाम क्षेत्र में भालुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है. पैदल यात्रा मार्ग के लिंचोली इलाके में एक भालू ने दुकान का दरवाजा तोड़ दिया और अंदर घुस गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इसके बाद धाम क्षेत्र में दुकानदारों और स्थानीय लोगों में दहशत पैदा हो गई है.

Advertisement
दरवाजा तोड़कर दुकान में घुसा भालू. (Photo: Screengrab) दरवाजा तोड़कर दुकान में घुसा भालू. (Photo: Screengrab)

प्रवीण सेमवाल

  • केदारनाथ,
  • 27 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम क्षेत्र में इन दिनों भालुओं का आतंक है. भले ही इस समय धाम में बर्फबारी नहीं हो रही हो, लेकिन जंगली भालुओं की मौजूदगी ने दुकानदारों और स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है. केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग के लिंचोली इलाके में एक भालू ने दुकान का दरवाजा तोड़ दिया और अंदर घुस गया. यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक भालू दुकान के बाहर आता है और कुछ देर दरवाजे को सूंघने और धक्का देने के बाद उसे तोड़कर अंदर घुस जाता है. भालू काफी देर तक दुकान के अंदर घूमता रहता है, सामान को नुकसान पहुंचाता है और फिर बाहर निकल जाता है. 

यहां देखें Video

इसके बाद वह दोबारा दुकान में एंट्री करता है. यह पूरी घटना रात के समय की बताई जा रही है, जब पैदल यात्रा मार्ग पर सन्नाटा रहता है. स्थानीय लोगों और दुकानदारों का कहना है कि कपाट बंद होने के बाद केदारनाथ धाम और पैदल यात्रा मार्ग पर भालुओं की चहल-कदमी बढ़ जाती है. भालू अक्सर दुकानों और घरों के दरवाजे तोड़कर अंदर घुस जाते हैं, जिससे भारी नुकसान होता है. कई बार इस तरह की घटनाओं से लोगों की जान को भी खतरा पैदा हो जाता है.

Advertisement

इस घटना के बाद एक बार फिर वन विभाग और प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि भालुओं की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए गश्त बढ़ाई जाए और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में किसी हादसे से बचा जा सके. सर्दियों के मौसम में भी जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है. प्रशासन और वन विभाग से जल्द प्रभावी कदम उठाने की मांग की गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement