वाराणसी के निजी अस्पताल में लगी आग, ऐसे बचाई गई मरीजों की जान

वाराणसी के महमूरगंज इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर के बाहर आग लगने से हड़कंप मच गया. कुछ ही देर में आग फैलते हुए आईसीयू तक जा पहुंची.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 10 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST
  • महमूरगंज के एक निजी अस्पताल में लगी आग
  • डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद हुआ आग पर काबू

वाराणसी के महमूरगंज इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर के बाहर आग लगने से हड़कंप मच गया. कुछ ही देर में आग फैलते हुए आईसीयू तक जा पहुंची. आनन-फानन में आईसीयू में भर्ती मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कराया गया. मौके पर पहुंची फायर सर्विस की टीम और अस्पताल कर्मियों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

Advertisement

वाराणसी में बुधवार सुबह होते ही महमूरगंज इलाके में स्थित एक चर्चित निजी अस्पताल गैलेक्सी के तीसरे फ्लोर से धुंए का गुब्बार निकलने से हड़कंप मच गया. तुरंत ही अस्पताल और इलाके के लोगों ने आग की सूचना फायर सर्विस को दी. आग गैलेक्सी अस्पताल के तीसरे फ्लोर पर स्थित ऑपरेशन थिएटर के बाहर लगी थी.

आग ऑपरेशन थिएटर के बाहर लगे हुए इलेक्ट्रिक बोर्ड से फैली थी, जो ओटी से सटे हुए आईसीयू तक जा पहुंची थी. आग अपना विकराल रूप ले पाती कि उससे पहले अस्पताल कर्मियों ने फायर सेफ्टी इक्विपमेंट के जरिए आग को काबू करने की कोशिश शुरू कर दी और आईसीयू में भर्ती सभी 10 मरीजों को सीसीयू और एक अन्य आईसीयू में शिफ्ट किया गया.

इसमें कई मरीज वेंटिलेटर पर भी थे. कुछ ही देर में मौके पर पहुंची फायर सर्विस की टीम ने भी आग को बुझाने की कवायद शुरू की और लंबी सीढ़ियों के जरिए तीसरे फ्लोर में फैली आग वाली जगह के शीशे को भी अस्पताल के बाहर से ही तोड़ना शुरू कर दिया तो वही लगी दो दमकल की गाड़ियों ने भी पानी की बौछार करके आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया.

Advertisement

लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह से बुझाया जा सका. इस बारे में मौके पर पहुंचे चीफ फायर सर्विस अफसर अनिमेष ने बताया कि फिलहाल कोई हताहत नहीं है. भर्ती सभी मरीजों को आईसीयू से अन्य जगह शिफ्ट कराया गया है और प्रथम दृष्टया आग इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट की वजह से फैलती लगी है, लेकिन और भी जांच की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement