वाराणसीः BHU हॉस्टल से अवैध रूप से रह रहे छात्रों को हटाया, मिलीं शराब की बोतलें और इंडक्शन चूल्हे

BHU के जिन हॉस्टल के कमरों में किताबें होनी चाहिए थीं, वहां महंगी शराब की बोतलें, सिगरेट के पैकेट्स और तो और खाना बनाने के लिए अवैध रूप से रखा गया इंडक्शन गैस चूल्हा भी बरामद हुआ.

Advertisement
वाराणसी के BHU में छात्रों के कब्जे से खाली कराया गया हॉस्टल  वाराणसी के BHU में छात्रों के कब्जे से खाली कराया गया हॉस्टल

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 20 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST
  • BHU के लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास का नजारा
  • अवैध रूप से डेरा जमाए छात्रों के कमरे खाली कराने पहुंची टीम
  • 50 से ज्यादा कमरों के ताले तोड़कर अवैध कब्जे से मुक्त कराया

शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले उच्च शिक्षण संस्थानों के हॉस्टल के कमरों से आखिर क्या-क्या बरामद हो सकता है? इसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. ऐसा ही कुछ तब दिखा जब एशिया के सबसे बड़े आवासीय विश्वविद्यालय BHU के हॉस्टल में अवैध रूप से जमे छात्रों को हटाया जा रहा था.

छात्रों के कमरों से शराब की ढेरों बोतलें, सिगरेट के पैकेट्स और खाना पकाने के लिए अवैध रूप से रखे गए इंडक्शन चूल्हे भी बरामद हुए हैं. 

Advertisement

जिन हॉस्टल के कमरों में किताबें मिलनी चाहिए थी. उन कमरों से महंगी शराब की बोतलें, सिगरेट के पैकेट्स और अवैध रूप रखे गए इंडक्शन चूल्हे भी बरामद हुए. ये हाल था एशिया के सबसे बड़े आवासीय विवि BHU के लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास (LBS छात्रावास) का. जब BHU प्रशासन और प्रोक्टोरियल की टीम हॉस्टल में अवैध रूप से डेरा जमाए छात्रों के कमरों को खाली कराने पहुंची तो पहले से कई छात्र वहां से कमरों पर ताला जड़कर नदारद थे.

इसे भी क्लिक करें --- देश में पहली बार इंजीनियरिंग की पढ़ाई होगी हिंदी में, IIT-BHU करने जा रहा है शुरुआत

जिस पर टीम ने कमरों के ताले तोड़ने शुरू करके कब्जा मुक्त कराया. इस दौरान कमरों में पड़े सामान देखकर सभी ने अपना सिर पकड़ लिया. जिन हॉस्टल के कमरों में किताबें होनी चाहिए थी, वहां महंगी शराब की बोतलें, सिगरेट के पैकेट्स और तो और अवैध रूप से खाना बनाने के लिए इंडक्शन गैस चूल्हा भी बरामद हुआ, जिसे टीम ने जब्त कर लिया. 

Advertisement
हॉस्टल से मिली शराब की बोतलें

दरअसल, वाराणसी के काशी हिंदू विवि में कोरोना की दूसरी लहर के बाद एक सितंबर से अंतिम वर्ष की क्लासेज शुरू हो चुकी हैं और छात्रों को हॉस्टल भी दिया जाना है. बाकी छात्रों को BHU में हॉस्टल आवंटित भी हो चुका है. लेकिन बिड़ला और एलबीएस छात्रावास में अवैध कब्जे के चलते आवंटन नहीं सका है, जिसके बाद अवैध कब्जे से हॉस्टल को मुक्त कराने का फैसला लिया गया था.

इसी के तहत शनिवार को 50 कमरे LBS हॉस्टल में खाली कराए गए तो आज भी कई कमरों के ताले तोड़कर उसे अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया, जिस दौरान शराब की बोतलें और अन्य सामान बरामद हुए. इस बारे में और जानकारी देते हुए एडमिनिस्ट्रेटिव वार्डन डॉक्टर अनिल सिंह ने बताया कि उनके ज्वॉइन करने के बाद पता चला कि अवैध रूप से 80 प्रतिशत छात्र रह रहे हैं. लीगल छात्रों को भगाकर बगैर आवंटन के छात्र रह रहे थे. पूरी टीम के सहयोग मिलने पर यह निर्णय लिया गया कि कोई भी अवैध रूप से छात्र छात्रावास में नहीं रहेगा.

उन्होंने कहा कि इसके परिणामस्वरूप शनिवार के दिन अवैध रूप से डेरा जमाए 50 कमरों के ताले तोड़े गए. आज भी LBS छात्रावास की तीसरे मंजिल पर रहने वाले 90 प्रतिशत अवैध रूप से रह रहे छात्र कमरा छोड़कर जा चुके थे. आने वाले दिनों में छात्रावास में अच्छा माहौल मिलेगा, ऐसी कोशिश है. इसके लिए विवि प्रशासन और पुलिस का पूरा सहयोग है.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement