UP: बाराबंकी की जेल में कैदियों के खाने में मिली गड़बड़ी, जेल सुपरिटेंडेंट समेत 4 अधिकारी सस्पेंड

UP News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले (UP Barabanki) में जेल मंत्री के निरीक्षण के दौरान कैदियों के खाने में गड़बड़ी पाई गई. मंत्री के कैदियों को दिया जाने वाला खाना खुद खाकर देखा, इसके साथ ही जेल अधीक्षक और डिप्टी जेलर को भी खिलाया. इस मामले में जेल अधीक्षक, डिप्टी जेलर और दो वार्डर को सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement
बाराबंकी जेल अधीक्षक सहित चार सस्पेंड. (Representational image) बाराबंकी जेल अधीक्षक सहित चार सस्पेंड. (Representational image)

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 08 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:27 PM IST
  • जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने किया बाराबंकी जेल का निरीक्षण
  • मंत्री ने जेल अधीक्षक और डिप्टी जेलर को खिलाया कैदियों का खाना

UP News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के जेल अधीक्षक, डिप्टी जेलर सहित दो जेल वार्डर को सस्पेंड कर दिया गया है. यह कार्रवाई जेल मंत्री के निरीक्षण के बाद की गई है. जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति को जेल के औचक निरीक्षण के दौरान कई खामियां मिली थीं. इस दौरान उन्होंने कैदियों को दिया जाने वाला भोजन खुद भी खाया और अधिकारियों को भी खिलाया. खाने की गुणवत्ता गड़बड़ मिलने के बाद अफसरों पर कार्रवाई की गई.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति को बाराबंकी जेल के निरीक्षण के दौरान कई तरह की खामियां मिली थीं. इसमें कैदियों के मिलने वाले खाने की क्वालिटी खराब पाई गई. वहीं क्वांटिटी भी बेहद कम कम थी. इस दौरान खामियां मिलने से नाराज मंत्री ने खुद खाना खाकर देखा और जेल अधीक्षक व डिप्टी जेलर को भी कैदियों का खाना खिलाया. कैदियों के खाने की गुणवत्ता में कमी पाए जाने के बाद बाराबंकी जेल अधीक्षक हरि बक्श सिंह, डिप्टी जेलर आशुतोष मिश्रा, जेल बॉर्डर राजेश भारती और सुरेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: पटना: बेउर जेल के 14 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई, अनंत सिंह के बैरक से मिला था मोबाइल और सिम कार्ड

बता दें कि उत्तर प्रदेश की जेलों में व्यवस्थाओं को लेकर योगी सरकार सख्ती अपना रही है. साथ ही योगी सरकार की तरफ से कैदियों की मानसिक शांति के लिए नए प्रयास भी किए गए. जेल एवं होमगार्ड राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा था कि कैदियों के लिए संतों के उपदेश होंगे. इस पहल का लक्ष्य कैदियों में सकारात्मक सोच पैदा करना है, ताकि जब वो जेल से रिहा हों तो एक अच्छे इंसान बनकर बाहर जाएं.  

Advertisement

जेल मंत्री ने यह भी कहा था कि जेलों में हर दिन 5 से 10 मिनट तक कैदियों के बीच गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय जाप किया जाएगा.  जेल में बंद लोगों ने अपराध किया है, ऐसे में अगर जेल में गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया जाएगा तो कैदियों का पाप बोध कम होगा और उनके विचारों बदलाव आएगा.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement