UP: 'बीवी रोज नहाती नहीं है', पति की गुजारिश दिला दो तलाक

युवक की शादी दो वर्ष पूर्व अलीगढ़ के ही क्वार्सी थाना इलाके की रहने वाली युवती के साथ हुई थी. कुछ समय तक शादी के बाद सब कुछ सही सलामत चलता रहा लेकिन बाद में विवाद की स्थिति उत्पन्न होनी शुरू हो गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

अकरम खान

  • अलीगढ़ ,
  • 23 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:21 AM IST
  • करीब 2 साल पहले ही दोनों की हुई थी शादी
  • वीमेन प्रोटेक्शन सेल ने सुलह के लिए बुलाया था
  • तलाक लेने वाली दंपति के 9 महीने का बच्चा भी

अलीगढ़ में पति द्वारा अपनी पत्नी से तलाक मांगे जाने का मामला वीमेन प्रोटेक्शन सेल में चल रहा है. इस बीच जब पति और पत्नी दोनों फिर से एक करने की नीयत से ऑफिस में बुलाया गया तो पति ने अपनी पत्नी को तलाक देने की वजह बताई, जिसको सुनकर सब लोग अचंभे में पड़ गए. वजह थी कि पत्नी नहाती नहीं है इसलिए पति को तलाक दीजिए था.

Advertisement

अलीगढ़ के चंडौस थाना इलाके के अंतर्गत गांव में रहने वाले युवक की शादी दो वर्ष पूर्व अलीगढ़ के ही क्वार्सी थाना इलाके की रहने वाली युवती के साथ हुई थी. कुछ समय तक शादी के बाद सब कुछ सही सलामत के साथ चलता रहा लेकिन फिर उसके बाद दोनों पति पत्नी के बीच किसी न किसी बात को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न होनी शुरू हो गई.

दोनों एक-दूसरे के इतने धुर विरोधी हो गए कि दोनों को एक दूसरे की पसंद तो दूर की बार सहन करना भी मुश्किल होता चला गया. अंत में मामला जिला मुख्यालय स्थित वीमेन प्रोटेक्शन सेल में पहुंचा. जहां काउंसलिंग की मदद से प्रशासन की टीम ने दोनों पति पत्नी को फिर से एक करने का प्रयास करना शुरू किया.

इसे भी क्लिक करें --- चीन से मिल रही चुनौती और लॉकडाउन के झटके से जूझ रहा है अलीगढ़ का ताला उद्योग

Advertisement

वीमेन प्रोटेक्शन सेल में काउंसलर ने पति और पत्नी दोनों के बीच सुलह समझौता कराने की कोशिश की तभी पति ने अपनी पत्नी के नहीं नहाने की बात करते हुए उससे तलाक दिलाने की मांग कर डाली. 

सेल के सामने पति ने कहा कि वो अपनी पत्नी से इसलिए परेशान है कि वो रोज नहाती नहीं है, जिसकी वजह से उसके शरीर से बदबू आती है. इसलिए वह अब अपनी पत्नी के साथ नहीं रहना चाहता है. दूसरी ओर पत्नी की ओर से जवाबी आरोप लगाते हुए कहा गया है कि बेबुनियाद बातों के आधार बनाकर जबरदस्ती उसे परेशान किया जा रहा है.

फिलहाल अभी इस मामले में कोई निष्कर्ष नहीं निकला है. दोनों को काउंसलिंग की अगली तारीख दी गई है. तलाक चाहने वाली इस दंपति के 9 महीने का बच्चा भी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement