प्रयागराज में नहा रहे थे तीन दोस्त...चौथा बना रहा था वीडियो, तभी अचानक हुए गायब

प्रयागराज में संगम में नहाने उतरे तीन दोस्त डूब गए, जिनका अभी तक कुछ भी पता नहीं लग पाया है. पुलिस और SDRF की टीम का सर्च अभियान जारी है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement
अमन, हिमांश सचान और प्रणव दुबे (फाइल फोटो) अमन, हिमांश सचान और प्रणव दुबे (फाइल फोटो)

आनंद राज

  • प्रयागराज,
  • 08 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST
  • संगम घूमने के लिए आए थे चार दोस्त
  • तीन दोस्त नहाने के लिए संगम में उतरे
  • अभी तक नहीं लग पाया तीनों का पता

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नहाने के लिए संगम में उतरे तीन दोस्त डूब गए. बताया जा रहा है कि संगम में घूमने के लिए 4 दोस्त आए थे. इनमें से तीन दोस्त संगम में नहाने के लिए उतरे. जबकि, तीसरा दोस्त वहीं बैठा रहा. थोड़ी देर तक तो सब कुछ ठीक था. लेकिन जब चौथे दोस्त को तीनों संगम में नजर नहीं आए तो उसने शोर मचाया.

Advertisement

आसपास के लोग वहां आ गए. उन्होंने भी तीनों दोस्तों को ढूंढने की कोशिश की. लेकिन वे नहीं मिले. पुलिस और परिवार वालों को सूचना दी गई. मौके पर पुलिस और SDRF की टीम पहुंची. तीनों को संगम में ढूंढा गया. लेकिन उनका अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है. सर्च अभियान जारी है. उधर, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

चौथे दोस्त मनीष ने बताया ने वह संगम के पास बैठा था. तीनों संगम में नहा रहे थे. लेकिन थोड़ी देर बाद जब वे तीनों उसे नजर नहीं आए तो उसने शोर करके आस-पास के लोगों को बुलाया. मृतक छात्रों की पहचान अमन, हिमांश सचान और प्रणव दुबे के रूप में हुई. अमन ने हाल ही में 12वीं कक्षा के पेपर दिए हैं. जबकि, हिमांश सचान आईआईटी की तैयारी कर रहा है.

Advertisement

संगम में नहाने के दौरान छात्र की मौत
इससे पहले दारागंज थाना क्षेत्र में संगम स्नान करते समय डूबने से प्रतियोगी छात्र की मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया कि सिविल लाइंस सूरजकुंड चौकी के पास रेलवे कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय अम्रीश दुबे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. 7 मई को दोस्त के साथ संगम पहुंचा. वहां नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. आस-पास के लोग उसे बचाने के लिए कुछ कर पाते लेकिन तब तक वह गहरे पानी में समा गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement