उत्तर प्रदेश में चंदौली जिले के एक स्कूल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोगों को भावुक कर रही हैं. शिक्षक को अपने छात्रों से कितना लगाव होता है, इसका नजारा चंदौली के कंपोजिट स्कूल में देखने को मिला. शिक्षक के ट्रांसफर होने पर स्कूल के छात्र भावुक हो गए. उनके विदाई समारोह में छात्र बिलख-बिलख कर रोने लगे और गले लग गए.
यह मामला चंदौली जिले के कंपोजिट स्कूल का है. शिवेंद्र सिंह बघेल (शिक्षक) लगभग चार साल इस स्कूल में कार्यरत रहे. उनका कार्यकाल 7 सितंबर 2018 से लेकर 12 जुलाई 2022 तक रहा. इस दौरान उनका स्कूल के बच्चों और दूसरे शिक्षकों से बहुत जुड़ाव हो गया. अब उनका दूसरे जिले में ट्रांसफर हो गया.
जब छात्र शिक्षक को फेयरवेल दे रहे थे, उस दौरान छात्रों की आंखों में आंसू आ गए और गले लगकर रोने लगे. छात्र अपने शिक्षक को जाने नहीं देना चाहते. शायद यही उनकी कमाई थी कि जब उनका ट्रांसफर हुआ तो बच्चे भावुक हो गए और गले लगकर रोने लगे. बच्चों को समझाते शिवेंद्र भावुक होकर इतना ही कह पाए कि मन से पढ़ना, खूब तरक्की करना.
शिवेंद्र सिंह ने बताया, अपने कार्यकाल के दौरान मैंने कंपोजिट विद्यालय में बच्चों को पढ़ाया और उनके साथ मस्ती भी की. जब मैं यहां आया था तो यही उम्मीद लेकर आया था कि बच्चों को अच्छे से पढ़ाऊंगा और जितना हो सका हमने किया भी. शायद इसी वजह से बच्चों से इतना प्यार मिला है.
उदय गुप्ता