कार को टक्कर मार 1Km तक घसीटता हुआ ले गया ट्रक, कानपुर-इटावा नेशनल हाईवे की घटना

कानपुर देहात में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. फिर उसे घसीटते हुए एक किलोमीटर आगे तक ले गया. हादसे में कार ड्राइवर की जान बाल-बाल बची. वहीं, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार है. पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार.

सूरज सिंह

  • कानपुर देहात,
  • 19 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर-इटावा नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक और कार की जबरदस्त भिडंत हो गई. टक्कर के बाद ट्रक करीब एक किमोमीटर तक कार को घसीटते हुए आगे तक ले गया. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए. हालांकि, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. कार ड्राइवर हादसे में बाल-बाल बच गया.

घटना कानपुर देहात के रनिया इलाके का है. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया. कार सवार लक्ष्मी नारायण ने बताया कि वो दवाइयों की सप्लाई का काम करते हैं और उसी काम से उरई गए हुए थे. जैसे ही वह उरई से घर वापस आ रहे थे, तभी उनकी कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. फिर एक किलोमिटर घसीटता हुआ आगे तक ले गया. बाद में वह मौके से फरार हो गया.

Advertisement

उन्होंने बताया कि इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं. दोनों तरफ के दरवाजे टूट गए हैं. वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंच पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं ट्रक को भी कब्जे में ले लिया गया है. फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है.

कानपुर में ही ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 26 लोगों की मौत हुई थी 
हाल ही में कानपुर में एक ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में पलट गई थी जिससे 26 लोगों की मौत हो गई. मामले में कानपुर के डीएम विशाख जी अय्यर ने बताया कि ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चला रहा था. मरने वालों में 12 महिलाएं, 9 बच्चे और 5 किशोर शामिल थे. देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. गांव वालों के मुताबिक, बच्चे के मुंडन के कार्यक्रम के बाद ट्रॉली एक ढाबे पर रुकी जहां सब ने चाय की. उसके बाद ट्रॉली एक शराब के ठेके पर रुकी जहां पर ड्राइवर समेत कुछ लोगों ने शराब पी. महिलाओं ने उन्हें शराब पीने से मना भी किया. लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement