यूपी: शिवपाल यादव को विधानसभा में नहीं मिली आगे की सीट, अखिलेश की मांग हुई खारिज

अखिलेश यादव ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिख कर कहा था कि शिवपाल सिंह यादव यूपी विधानसभा के वरिष्ठ सदस्य (वरिष्ठ विधायक) हैं और एक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. ऐसे में उनको आगे की सीट दी जाए. लेकिन बताया जा रहा है कि तकनीकी आधार पर यह पत्र ग़लत था, जिसके चलते शिवपाल को आगे की सीट नहीं मिलेगी.

Advertisement
अखिलेश यादव व शिवपाल सिहं यादव अखिलेश यादव व शिवपाल सिहं यादव

शिल्पी सेन

  • लखनऊ,
  • 18 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

यूपी विधानसभा में शिवपाल सिंह यादव को आगे की सीट नहीं मिल सकेगी. अखिलेश यादव की इस मांग को ठुकरा दिया गया है. जिसके बाद अब शिवपाल को भतीजे अखिलेश के विधायकों के साथ ही बिठाना होगा. हालांकि विधानसभा में सपा के लिए 1 सीट बढ़ाई गई है. जिसके बाद सपा के पास अब आगे की लाइन में 5 सीटें हो गई हैं. लेकिन वरिष्ठता और अलग पार्टी के अध्यक्ष के तौर पर शिवपाल को आगे की लाइन में सीट नहीं मिल सकेगी. उन्हें विधायक के तौर पर ही सीट मिलेगी.

Advertisement

बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा अध्यक्ष को इस बात के लिए पत्र लिख कर कहा था कि शिवपाल सिंह यादव यूपी विधानसभा के वरिष्ठ सदस्य (वरिष्ठ विधायक ) हैं और एक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. ऐसे में उनको आगे की सीट दी जाए. लेकिन बताया जा रहा है कि तकनीकी आधार पर यह पत्र ग़लत था, जिसके चलते शिवपाल को आगे की सीट नहीं मिलेगी. जिसके बाद समाजवादी पार्टी को आवंटित सीटों में से एक सीट शिवपाल को देने का फ़ैसला अब सपा विधानमंडल दल के नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को करना होगा.

गौरतलब है कि विधानसभा में फिलहाल सपा को आवंटित 4 सीटों में खुद अखिलेश यादव, आज़म खान, अवधेश प्रसाद और लालजी वर्मा बैठते हैं. अभी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे और वरिष्ठ विधायक ओम् प्रकाश सिंह भी दूसरी पंक्ति में बैठते हैं. सपा ने मांग की थी कि आगे की लाइन में उनकी सीट्स बढ़ायी जाए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement