नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रेसिंग करने आए बाइकर्स को वापस भेजा गया, पुलिस ने दी चेतावनी

उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस ने नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रेसिंग करने वाले दर्जनों बाइकर्स को दिल्ली बॉर्डर से वापस भेज दिया. साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर इस तरह का कृत्य दोबारा किया गया तो स्पोर्ट्स बाइक चलाने वालों के चालान किए जाएंगे.

Advertisement
नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रेसिंग करने आए बाइकर्स नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रेसिंग करने आए बाइकर्स

तनसीम हैदर

  • नोएडा,
  • 03 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST
  • नोएडा में रेसिंग करने वाले बाइकर्स को भेजा वापस
  • दिल्ली बॉर्डर से ही भेजा नोएडा पुलिस ने वापस
  • बाइकर्स को दी ऐसा दोबारा ना करने की चेतावनी

उत्तर प्रदेश में नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रेसिंग करने वाले दर्जनों बाइकर्स के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. इसी कार्रवाई के तहत नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रेसिंग करने आए दर्जन से ज्यादा बाइक सवारों को दिल्ली बॉर्डर से ही वापस भेज दिया गया.

नोएडा पुलिस ने इसी के साथ चेतावनी भी जारी की. जिसके मुताबिक, अगर इस तरह का कृत्य दोबारा किया गया तो स्पोर्ट्स बाइक चलाने वालों के चालान किए जाएंगे. इतना ही नहीं, नोएडा पुलिस ने बाइक के नंबर, बाइक सवारों के नाम और मोबाइल नंबर पते सब नोट कर लिए हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि हर रविवार को नोएडा एक्सप्रेस-वे और यमुना एक्सप्रेस-वे पर भारी तादाद में मंहगी बाइक लेकर बाइक सवार रेसिंग करने के लिए जाते हैं. इनके पास करोड़ों रुपए की महंगी मोटरसाइकिल होती हैं और वे नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे पर तेजी से राइड करते हुए रेसिंग और स्टंट करते हैं.

चेतावनी देकर वापस भेजा
हाल के दिनों में स्पोर्ट्स बाइक से बाइक सवारों की मौत भी हुई है. गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर के आदेश पर रविवार को बॉर्डर पर पुलिस तैनात कर दी जाती है जिससे कि रेसिंग बाइक चलाने वालों को रोका जा सके. ऐसा ही रविवार को किया गया. सभी रेसिंग करने वाले बाइकर्स को चेतावनी देकर बॉर्डर से ही वापस भेज दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement