'दुर्भाग्य है...तालिबानी विचारधारा के लोग देश के सांसद' बर्क पर मोहसिन रजा का हमला

हज कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन रजा ने सपा सांसद शफीक उर रहमान बर्क पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि तालिबानी विचारधारा के लोग देश के सांसद हैं. साथ ही उन्होंने तंज कसा कि पहले जनता खौफजदा रहती थी, लेकिन आज शफीक उर रहमान बर्क खौफजदा हैं.

Advertisement
हज कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन रजा हज कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन रजा

aajtak.in

  • संभल,
  • 05 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

संभल जिले का निकाय चुनाव का प्रभारी बनाए जाने के बाद हज कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन रजा शनिवार को जनपद पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि इससे पहले जनता खौफजदा रहती थी, लेकिन आज शफीक उर रहमान बर्क खौफजदा हैं. बड़े दुर्भाग्य की बात है कि तालिबानी विचारधारा के लोग देश के सांसद हैं. 

लोग इस्लाम से नहीं मुसलमान से परेशान

मोहसिन रजा ने राम विलास वेदांती के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. कहा कि लोग इस्लाम से नहीं मुसलमान से परेशान हैं. रजा ने समान नागरिकता कानून को लेकर विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि हमने अनुच्छेद-370 और 35-ए को भी पार्लियामेंट में चर्चा के बाद ही हटाया है. देश में अंग्रेजों के समय के ऐसे बहुत से कानून हैं, जिनको विचार करके खत्म किया जाना चाहिए. मोहसिन रजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है. 

Advertisement

जहां-जहां लोकतंत्र, वहां आजादी है

पूर्व सांसद डॉ रामविलास वेदांती द्वारा अल्पसंख्यकों का दर्जा खत्म किए जाने वाले बयान पर रजा ने कहा कि उनका बयान सही है. जहां-जहां इस्लामिक मुल्क हैं, वहां आतंकवाद है और जहां-जहां लोकतंत्र है वहां आजादी है. यह ऋषि-मुनियों का देश है. हम आतंकियों को सबक सिखाना जानते हैं. चाहे कोई भी मुल्क हो, आतंकियों को निकाल कर मारना चाहिए. 

इस्लामिक कंट्रीज को लेकर पूछना चाहता हूं

मोहसिन रजा ने कहा कि मैं इस्लामिक कंट्रीज को लेकर पूछना चाहता हूं कि क्या कुरान में कहीं कोई ऐसी चीज है कि इस्लामिक कंट्री बनाई जाए. मोहम्मद साहब ने अच्छे काम किए थे तो आज हिंदुस्तान के 100 करोड़ हिंदू बारावफात भी हमारे साथ मनाते हैं. हमारे देश का नारा ही वसुधैव कुटुंबकम का है. जो लोग इस्लामिक मुल्क की बात कर रहे हैं वो शायद अभी इस्लाम को ठीक से जानते नहीं हैं. 

Advertisement

(रिपोर्ट- अभिनव माथुर)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement