नोएडा के सेक्टर 80 में आग का गोला बनी गद्दे बनाने की फैक्ट्री, जलकर राख

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के नोएडा में 25-26 अगस्त की रात गद्दे बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई. आग लगने की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने की कोशिशें शुरू कर दीं. ये घटना फेस टू थाना क्षेत्र के नोएडा सेक्टर 80 की है. इस घटना में जान के नुकसान की खबर नहीं है.

Advertisement
आग का गोला बनी गद्दे बनाने की फैक्ट्री (फोटोः ANI) आग का गोला बनी गद्दे बनाने की फैक्ट्री (फोटोः ANI)

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 26 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अगलगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं. 24 अगस्त को दिल्ली के पटपड़गंज में एक मोबाइल गोदाम में आग लग गई थी तो वहीं 25-26 अगस्त की देर रात नोएडा की एक गद्दे बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई. सूचना पाकर मौके पहुंचे फायर ब्रिगेड के दस्ते ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना नोएडा सेक्टर 80 की है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 80 में प्लाट नंबर ए-10 स्थित गद्दे बनाने की एक फैकट्री में देर रात को आग लग गई. फैक्ट्री की दूसरी मंजिल से आग की लपटें और धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने की कोशिशों में जुट गई.

बताया जाता है कि दूसरी मंजिल से उठती नजर आई आग की लपटों और धुआं ने देखते ही देखते ही पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई. फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं.

गद्दे बनाने की फैक्ट्री इस अगलगी के कारण जलकर राख हो गई है. फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने या झुलसने की कोई खबर नहीं है. ये घटना नोएडा फेस-2 थाना क्षेत्र की है. आग कैसे लगी, इसे लेकर अभी कोई भी कुछ कहने की स्थिति में नहीं है.

Advertisement

फायर ब्रिगेड और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गए. वरिष्ठ अधिकारियों ने मातहतों को जरूरी निर्देश दिए और ये भी देखा गया कि बिल्डिंग में कहीं कोई फंसा तो नहीं है. हालांकि, अब तक जो जानकारियां सामने आई हैं, उनके मुताबिक घटना के समय कोई भी फैक्ट्री में नहीं था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement