Rahul Gandhi ED Inquiry: 'मार्च किया तो होगी कार्रवाई', लखनऊ पुलिस का कांग्रेसियों को नोटिस

लखनऊ में कांग्रेस दफ्तर से लेकर ईडी दफ्तर तक मार्च को पुलिस ने इजाजत नहीं दी है. इस बारे में कांग्रेस दफ्तर के बाहर नोटिस लगा दिया गया है. लखनऊ पुलिस ने धारा 144 लागू होने का हवाला देकर मार्च न करने की अपील की है.

Advertisement
लखनऊ कांग्रेस दफ्तर (फाइल फोटो) लखनऊ कांग्रेस दफ्तर (फाइल फोटो)

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 13 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST
  • हेराल्ड केस में राहुल गांधी की पेशी
  • पूरे देश में कांग्रेसी करेंगे प्रदर्शन

कांग्रेस ने आज देश के अलग-अलग 25 शहरों में ईडी दफ्तर के बाहर विरोध मार्च का ऐलान किया है. लखनऊ में कांग्रेस दफ्तर से लेकर ईडी दफ्तर तक मार्च को पुलिस ने इजाजत नहीं दी है. इस बारे में कांग्रेस दफ्तर के बाहर नोटिस लगा दिया गया है. लखनऊ पुलिस ने धारा 144 लागू होने का हवाला देकर मार्च न करने की अपील की है.

Advertisement

नेशनल हेराल्ड केस को लेकर ईडी के सामने राहुल गांधी की पेशी को लेकर आज जबरदस्त सियासी हलचल है. राहुल गांधी के घर के बाहर सख्त सुरक्षा है. घर से कुछ दूरी पर CISF के जवानों की टुकड़ी लगाई गई है. बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी के घर के बाहर जुट रहे हैं.

2012 से सुर्खियों में आए इस मामले को लेकर सुनवाई, याचिका और पेशी को लेकर कई तारीखें आती-जाती रही लेकिन पहली बार ईडी के सामने राहुल गांधी पेश हो रहे हैं. पेशी के लिए समन आने के बाद से कांग्रेस लामबंद हो चुकी है. कांग्रेस  राहुल के साथ एकजुटता दिखाने के लिए शक्ति प्रदर्शन करना चाहती है. 

कांग्रेस की योजना पार्टी दफ्तर अकबर रोड से ईडी के दफ्तर कलाम रोड तक मार्च कने की थी लेकिन फिलहाल दिल्ली पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी है. कांग्रेस ने देश भर में ईडी के 25 दफ्तरों पर विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. राहुल गांधी की पेशी को कांग्रेस बदले की सियासत बता रही है. उन पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिग का केस दर्ज किया है. 

Advertisement

कांग्रेस की दलील है कि अब तक ईडी को सबूत नहीं मिले लेकिन अब सियासी बदले की भावना से गांधी परिवार को निशाना बनाया जा रहा है. कांग्रेस के विरोध को देखते हुए ईडी दफ्तर के बाहर भी सुरक्षा चौकस कर दी गई है. इसके अलावा लखनऊ में कांग्रेस दफ्तर और ईडी दफ्तर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था चौकस है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement