यूपी के हापुड़ जिले स्थित धौलाना इंडस्ट्रियल एरिया में बनी फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से 13 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने रविवार को इस मामले में फरार फैक्ट्री मालिक वसीम को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया था. इस हादसे में 19 लोग भी बुरी तरह जख्मी हुए हैं.
वहीं हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि ब्लास्ट में वसीम भी जख्मी हो गया था लेकिन वह वहां से किसी निकलकर आ गया. अपना इलाज करवाया और फिर फरार हो गया था.
इलाके की अन्य फैक्ट्रियों की भी हो रही जांच
हापुड़ डीएम मेधा रूपम ने कहा कि घटना स्थल से फॉरेंसिक टीम ने सैंपल लिए हैं. हम विस्फोट के कारणों का पता लगा रहे हैं. इसके अलावा हम इलाके में मौजूद अन्य फैक्ट्रियों का भी सर्वे कर रहे हैं, जांच कर रहे हैं कि वे कानून का पालन कर रहे हैं या नहीं. डीएम ने कहा कि अगर कोई फैक्ट्री नियमों का पालन करती नहीं पाई गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
10 किमी. तक सुनाई दी धमाके की आवाज
फैक्ट्री के सीसीटीवी फुटेज में इस हादसे की भयावहता को देखा जा सकता है. विस्फोट इतना जोरदार था कि कारखाने की टीनशेड के साथ मजदूरों के शरीर के चिथड़े तक उड़ गए थे. बताया जा रहा है कि धमाका इतनी तेज था कि 10 किलोमीटर दूर तक आवाज सुनी दी थी. यूपी पुलिस ने इस मामले में धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत एफआईआर दर्ज की है.
क्या गनपाउडर है धमाके की वजह
आईजी परवीन कुमार ने बताया कि रूही इंडस्ट्री नाम की फैक्ट्री में यह धमाका हुआ है. फैक्ट्री के परिसर से कुछ लंबे प्लास्टिक के कारतूस बरामद किए गए हैं. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि खिलौने की बंदूकों में इस्तेमाल होने वाले कुछ कारतूस भी फैक्ट्री में बनाए गए थे. सूत्रों ने कहा है कि निर्माण प्रक्रिया में इस्तेमाल होने वाले बारूद इतने बड़े विस्फोट का कारण हो सकते हैं.
देव अंकुर