गाजियाबाद में हिजाब पर उबाल, प्रिंसिपल के खिलाफ सड़क पर उतरीं छात्राएं

मोदीनगर गिन्नी देवी डिग्री कॉलेज में छात्राओं ने उस समय हंगामा कर दिया, जब वह अपनी समस्या लेकर प्रिंसिपल कार्यालय में गई थीं. कथित रूप से प्रिंसिपल कुछ छात्राओं को हिजाब में देखकर नाराज हो गई और उन्हें कमरे से बाहर निकलने के लिए कह दिया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद,
  • 02 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST
  • गिन्नी देवी डिग्री कॉलेज में छात्राओं का हंगामा
  • पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को समझाया

कर्नाटक के उडुपी से शुरू हुआ हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच यूपी के गाजियाबाद में हिजाब को लेकर छात्राओं का प्रदर्शन का मामला सामने आया है. जहां कुछ छात्राएं हिजाब पहन कर कॉलेज में प्रिंसिपल के कमरे में अपनी कुछ समस्याएं लेकर पहुची थीं. कथित रूप से हिजाब पहनी छात्राओं से प्रिंसिपल ने बात करने से मना कर दिया और कॉलेज से बाहर जाने के लिए कह दिया. इसके बाद कुछ छात्राएं सड़क पर आ गईं और प्रिंसिपल के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी.

Advertisement

मोदीनगर गिन्नी देवी डिग्री कॉलेज के इन छात्राओं का कहना है कि जब वह अपनी समस्या लेकर प्रिंसिपल कार्यालय में गई थीं, तो प्रिंसिपल कुछ छात्राओं को हिजाब में देखकर नाराज हो गई और उन्हें कमरे से बाहर निकलने के लिए कह दिया. इस दौरान काफी देर छात्राओं ने कमरे के बाहर प्रिंसिपल के आने का  इंतजार किया. छात्राओं ने बाहर सड़क पर निकल कर नारेबाजी शुरू कर दी. छात्राओं के सड़क पर नारेबाजी करने से कुछ देर के लिए वहां जाम जैसी स्थिति भी बन गई.

वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया और वापस कॉलेज में बातचीत के लिए ले गए. जिसके बाद प्रिंसिपल ने कहा- ये बच्चे यूनिफॉर्म में नहीं थे, इसलिए इनको बाहर निकलने के लिए कहा गया. वहीं छात्राओं का आरोप है कुछ छात्राएं ही यूनिफॉर्म में नहीं थीं, बाकी अन्य छात्राओं ने हिजाब पहन रखा था जिस वजह से प्रिंसिपल ने उन्हें बाहर निकाल दिया. 

Advertisement

इस पूरे मामले में कॉलेज प्रिंसिपल गिन्नी देवी का कहना है कि कुछ छात्राएं यूनिफार्म में नहीं थीं. उनको बाहर निकलने के लिए कहा गया. यदि उन्होंने बाहर कुछ हंगामा या शोर-शराबा किया है, तो इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement