कहीं नमाज दरोगा तो कहीं वॉलंटियर... जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट पर UP, कड़े इंतजाम

कानपुर में पिछले हफ्ते जुमे पर मचे बवाल के बाद आज शहर-शहर भारी सुरक्षा बंदोबस्त हैं. कल यूपी पुलिस ने कई शहरों में फ्लैग मार्च किया और जनता में सुरक्षा का भरोसा पैदा करने की कोशिश की. कानपुर, मेरठ, वाराणसी, मुजप्फरगगर, नोएडा, गोंडा, उन्नाव समेत पूरे यूपी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं.

Advertisement
अलर्ट पर कानपुर पुलिस अलर्ट पर कानपुर पुलिस

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 10 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST
  • जुमे की नमाज को देखते हुए यूपी में अलर्ट
  • शहर-शहर पुलिस का फ्लैग मार्च

उत्तर प्रदेश आज हाई अलर्ट पर है. कानपुर में पिछले हफ्ते जुमे पर मचे बवाल के बाद आज जुमे की नमाज को लेकर शहर-शहर भारी सुरक्षा बंदोबस्त हैं. यूपी पुलिस ने कई शहरों में फ्लैग मार्च किया और जनता में सुरक्षा का भरोसा पैदा करने की कोशिश की. कानपुर, लखनऊ, बरेली, गोंडा समेत कई जिलों में पुलिस ने सुरक्षा तगड़ी कर दी है. 

Advertisement

यूपी में जुमे की नमाज के लिए आज पूरी तैयारी है. पुलिस हाई अलर्ट पर है. ड्रोन से चप्पे चप्पे पर नजर है. पिछले हफ्ते जुमे की नमाज के बाद कानपुर में हिंसा हुई थी. ठीक हफ्ते बाद एक बार फिर आज शुक्रवार है. जुमे की नमाज का दिन है, लेकिन इस बार योगी की सरकार और पुलिस पूरी तरह सतर्क है. हर शहर में पुलिस हाई अलर्ट पर है. 

कानपुर में आज का दिन शांति से बीते इसके लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. हर संवेदनशील जगह पर नजर रखी जा रही है.कुछ संगठनों के बंद के आह्वाहन के बाद से पुलिस पूरी तरह सतर्क है. कानपुर में अमन की हर कोशिश की जा रही है.  जुमे की नमाज से पहले पीस कमेटियों की बैठक की गई. पुलिस अफसरों से लकेर धर्मगुरुओं ने शांति की अपील की.

Advertisement

कानपुर के भोगनीपुर के पुखराया नूरानी मस्जिद के मौलाना अकील अहमद और रसूलाबाद क्षेत्र की जामा मस्जिद के शाही इमाम ने जिले के मुस्लिम समुदाय के लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की है. इसके साथ ही मस्जिद कमेटी ने जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए वालंटियर तैनात किए हैं. 

कानपुर के करीबी शहर उन्नाव मे भी पुलिस अलर्ट है. यहां बाजार बंद करने का एक पोस्टर सामने आया तो पुलिस ने फौरन एक्शन लिया और पोस्टर हटवाया. वाराणसी में कानपुर की घटना और ज्ञानवापी के मामले को देखते हुए पुलिस पूरी तरह  हाई अलर्ट पर है. वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ने अपनी टीम के साथ पैदल गश्त की.

चंदौली में भी कई थाना इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठकें की. सभी बड़े बाजारों में पुलिस बल तैनात है. मुजफ्फरनगर में तो पुलिस ने जुमे की नमाज शांति से निपटे इसके लिए बाकायदा मॉक ड्रिल की. खुद एसएसपी अभिषेक यादव पुलिस बल के साथ रोड पर निकले.

शांति बनी रहे इसके लिए मेरठ में ड्रोन कैमरे तैनात किए गए हैं. हर जगह नजर रखी जा रही. पुलिस ने धर्मगुरुओं के साथ भी बैठक की. कुछ ऐसा ही ऐहतियाती इंतजाम बिजनौर में भी दिखा. पुलिस ने मस्जिदों के आसपास के इलाकों में ड्रोन उड़ाकर जायजा लिया. ऊंची इमारतों की छतों पर नजर रखी जा रही है.

Advertisement

गोंडा में एसपी ने एक मुस्लिम बुजुर्ग को नमाज होने तक का चौकी इंचार्ज बनने का लुभावना ऑफर दिया और सकुशल नमाज सम्पन्न होने पर चाय पिलाने का वादा किया. मंसूर अहमद ने कहा कि एसपी साहब ने मुझे नमाज होने तक चौकी इंचार्ज बनाया है, मुझे नमाज सकुशल सम्पन्न होने पर चाय पिलाने को कहा है.

मंसूर अहमद फल व्यवसायी हैं और चौक बाजार के मनोरंजन चौराहे पर इनकी दुकान है. हर शहर कस्बे में सारे एहतियाती इंतजाम है. इसे देखकर आश्वस्त हुआ जा सकता है कि यूपी में अमन चैन बना रहेगा.

(ब्यूरो रिपोर्ट आजतक) 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement