अखिलेश पर डीपी यादव का हमला, "कोई माने या ना माने...यूपी में 20 साल नहीं बनेगी अखिलेश की सरकार"

मौका था यूपी के संभल जिले में यदुकुल पुनर्जागरण मिशन सम्मेलन का. जिसमें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय परिवर्तन दल के अध्यक्ष डीपी यादव मौजूद थे. इस दौरान डीपी यादव ने अखिलेश यादव पर जमकर कटाक्ष किए. डीपी यादव ने कहा कि अगर शिवपाल यादव को विधानसभा चुनाव में 15 सीट दी गई होतीं तो आज समाजवादी पार्टी की सरकार होती.

Advertisement
लोगों को संबोधित करते डीपी यादव लोगों को संबोधित करते डीपी यादव

aajtak.in

  • संभल,
  • 25 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST

यूपी के संभल जिले में यदुकुल पुनर्जागरण मिशन सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इसमें प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव के साथ ही आरपीडी अध्यक्ष डीपी यादव भी पहुंचे थे. सम्मेलन को संबोधित करते हुए डीपी यादव ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा.

हम तो फकीर हैं कैसे भी गुजारा कर लेंगे
डीपी यादव ने कहा कि हम तो फकीर हैं. अपना गुजारा कैसे भी कर लेंगे, लेकिन जिस इंसान ने समाजवादी पार्टी को बनाया आज उसको ही दरकिनार कर दिया गया. डीपी यादव ने शिवपाल के समर्थन में कहा "अगर शिवपाल यादव को विधानसभा चुनाव में 15 सीट दी गई होतीं तो आज समाजवादी पार्टी की सरकार होती."

Advertisement

राजनीति का इतना अंदाजा मुझे भी
डीपी यादव यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि अगले 20 साल भी उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार नहीं बनेगी. उन्होंने कहा कि मेरी इस बात को कोई माने या ना माने पर सच तो यही है. राजनीति का इतना अंदाजा मुझे भी है. यदुकुल पुनर्जागरण मिशन सम्मेलन में भारी संख्या में शिवपाल यादव और डीपी यादव के समर्थक पहुंचे थे.

गौरतलब है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद से ही दोनों के रिश्तों में और ज्यादा दूरियां बढ़ गई हैं. दोनों के बीच तल्खी खत्म नहीं हो रही है. कई मौकों पर शिवपाल अपना दर्द साझा कर चुके हैं. इतना ही नहीं अखिलेश यादव को नसीहत भी दे चुके हैं.

Advertisement

(रिपोर्ट- अभिनव माथुर)


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement