गोरखपुर: व्हील चेयर से आए बुजुर्ग संत पर नजर पड़ी तो खुद मिलने पहुंचे CM योगी

मुख्यमंत्री योगी जैसे ही जनता दर्शन से बाहर निकले तो उनकी नजर व्हील चेयर पर बैठे एक वयोवृद्ध संत पर पड़ी. ये संत गोरखपुर के रामजानकी मंदिर, कुसम्‍ही के रहने वाले 109 साल के महंत ओमकार थे.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

कुमार अभिषेक / गजेंद्र त्रिपाठी

  • गोरखपुर ,
  • 21 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST
  • यज्ञ से पहले गोरक्षापीठाधीश्वर से मिलना चाहते थे बुजुर्ग
  • गोरक्षापीठाधीश्वर भी हैं मुख्यमंत्री योगी
  • योगी ने कहा- मदद की जरूरत पड़े तो कहना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे का रविवार को दूसरा और आखिरी दिन था. यहां गोरखनाथ मंदिर में आयोजित ‘जनता दर्शन’ में सैकड़ों फरियादी मुख्यमंत्री से अपनी बात कहने के लिए पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी जैसे ही जनता दर्शन से बाहर निकले तो उनकी नजर व्हील चेयर पर बैठे एक वयोवृद्ध संत पर पड़ी. ये संत गोरखपुर के रामजानकी मंदिर, कुसम्‍ही के रहने वाले 109 साल के महंत ओमकार थे. मुख्यमंत्री तत्काल उनके पास पहुंचे.  

Advertisement

इस दौरान मुख्यमंत्री ने महंत ओमकार का हाल जानने के बाद समस्या के बारे में पूछा. इस पर महंत ओमकारनाथ ने कहा कि “महाराज गोरक्षपीठाधीश्वर से मिलने की काफी दिनों से आस दी थी जो आज पूरी हो गई. व्हील चेयर पर होने की वजह से ऐसा करना संभव नहीं हो पा रहा था.” महंत ओमकारनाथ ने आगे कहा, "यज्ञ कराने जा रहा हूं. इसलिए यज्ञ से पहले गोरक्षापीठाधीश्वर से मिलना चाहता था. आज मिल लिया तो मेरी सारी इच्छाएं पूरी हो गईं.” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुजुर्ग संत की बातों को काफी देर तक सुना. साथ ही यज्ञ की सफलता की बात कही. मुख्यमंत्री ने महंत ओमकारनाथ से ये भी कहा कि अगर किसी भी तरह की समस्या हो तो जरूर बताइएगा.  

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुखिया होने के अलावा गोरक्ष पीठ के पीठाधीश्वर भी हैं. जनता दर्शन जैसे कार्यक्रमों में उनकी कोशिश अधिक से अधिक लोगों की समस्याएं सुनकर उनके निराकरण की रहती है. गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी का गृह जनपद है. मुख्यमंत्री की ओर से अधिकारियों को जनता की शिकायतों पर गंभीरता से ध्यान देने की हिदायत दी गई. साथ ही टालमटोल वाले रवैये से बचने के लिए कहा गया. मुख्यमंत्री ने जनता दरबार में आए लोगों से कोरोना से बचाव की गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन करने की अपील भी की. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement