UP: संदिग्ध हालत में महिला रेलकर्मी की मौत, रूम पार्टनर समझ रही थी कि हुई है बेहोश

चंदौली जिले के दीनदयाल नगर में एक 32 वर्षीय महिला कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मामले की जानकारी तब हुई जब इस महिला की रूम पार्टनर ड्यूटी से वापस आई. उसने देखा कि उसकी रूम पार्टनर कमरे में गिरी पड़ी है तो उसे लगा कि वह बेहोश हो गई है, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 28 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के दीनदयाल नगर में एक 32 वर्षीय महिला कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. यह महिला रेलकर्मी अपने एक अन्य महिला सहकर्मी के साथ दीनदयाल नगर के रवि नगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहती थी. मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई.

मामले की जानकारी तब हुई जब इस महिला की रूम पार्टनर ड्यूटी से वापस आई. उसने देखा कि उसकी रूम पार्टनर कमरे में गिरी पड़ी है तो उसे लगा कि वह बेहोश हो गई है. आसपास के लोगों की मदद से खुशबू नाम की इस महिला रेलकर्मी को निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे रेलवे हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया.  

Advertisement

जब लोग इस महिला को लेकर लोको हॉस्पिटल पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि बिहार के औरंगाबाद की रहने वाली 32 वर्षीय खुशबू नाम की महिला को पति की मौत के बाद डीडीयू जंक्शन पर ऑपरेटिंग विभाग में नौकरी मिली थी. खुशबू अपने साथ काम करने वाली महिला कर्मी के साथ किराए पर रहती थी.

मंगलवार को खुशबू का रेस्ट था और वह घर पर ही थी. वहीं उसकी रूम पार्टनर ड्यूटी गई हुई थी. रूम पार्टनर जब 5 बजे शाम को कमरे पर वापस आइ तो उसने देखा कि खुशबू बेड पर पड़ी है. उसको लगा दी खुशबू किसी कारणवश बेहोश हो गई है. तो उसने आसपास के लोगों को बुलाया और डॉक्टर के पास ले गई. 

जहां से रेलवे हॉस्पिटल ले जाया गया और वहां पर डॉक्टरों ने खुशबू नाम की इस महिला रेल कर्मी को मृत घोषित कर दिया. उधर सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल और रेलवे हॉस्पिटल पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है.

Advertisement

इस मामले में चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सर्किल के डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह ने फोन पर बताया कि खुशबू नाम की महिला की मौत का मामला सामने आया है, जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर गई थी, वह जांच पड़ताल की गई. फिलहाल महिला रेलकर्मी के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement