कानपुर: जहां पलटी थी ट्रैक्टर-ट्रॉली उसी इलाके की नहर में गिरी कार, गांव वालों ने तीन को बचाया

साढ इलाके में अब एक कार नहर में जा गिरी. यह वही इलाका है, जहां शनिवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे का शिकार हुई थी. इसमें 26 लोगों की जान चली गई थी. गनीमत रही कि तुरंत ही गांव वालों ने कार सवारों को बचा लिया. पुलिस ने बताया कि सड़क के किनारे पर बाउंड्री नहीं है. इस कारण वाहन गिरने का डर बना रहता है.

Advertisement
नहर में गिरी कार नहर में गिरी कार

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

कानपुर के साढ इलाके में शनिवार को हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे के बाद एक और हादसा हुआ है. अब एक कार भी उसी एरिया में नहर में गिर गई, जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी थी. तेज रफ्तार कार सड़के से उतरकर सीधे नहर में जा गिरी. मौके पर मौजूद गांव वालों ने किसी तरह कार सवारों को बचाया. पहले हुए हादसे में कोरथा गांव के 26 लोगों की मौत हुई थी.

Advertisement

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक कार तेज रफ्तार में चली आ रही थी. तभी कार का संतुलन बिगड़ा और वो सीधा नहर में जा गिरी. कार में सवार लोग चिल्लाने लगे. रस्सी फेंक कर उन्हें नहर से बाहर निकाला गया है.

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा है कि तीनों लोगों को गांव वालों ने बचा लिया है. सभी पूरी तरह से ठीक हैं. किसी को चोट नहीं आई है. कार भी निकाल ली गई है.

बाउंड्रीबॉल नहीं होने से होते हैं हादसे 

हादसों को लेकर पुलिस का कहना है कि नहर और सड़क के बीच बाउंड्री-बॉल नहीं है. साथ ही सड़क पर गड्डे भी हैं. इसकी वजह से ही वाहनों का एक्सीडेंट हो रहा है. 

शनिवार को गई थी 26 की जान

Advertisement

शनिवार की रात को भी यहां पर गंभीर हादसे में 26 की जान चली गई थी. सभी मृतक एक ही गांव के थे और आपस में रिश्तेदार भी थे. मरने वालों 12 महिलाएं, 9 बच्चे और 5 किशोर शामिल थे. वहीं, तीन दर्जन से ज्यादा लोग हादसे में बुरी तरह जख्मी हुए थे.

घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया था. मरने वालों के परिवार को 5 लाख आर्थिक सहायत की मदद का ऐलान सीएम योगी ने किया है. घटना के बाद सीएम ने ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग केवल सामान लाने ले जाने के लिए करने का आदेश दिया है. पीएम मोदी ने भी इस दुर्घटना पर दुख जताया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement