UP: पुजारी ने बेटी से की छेड़छाड़, पुलिस कार्रवाई न होने पर पिता ने दी दे जान

बांदा में एक शख्स ने आत्महत्या कर ली. आरोप है कि विंध्यवासिनी मंदिर में रक्षा कलावा बांधने वाले पुजारी ने मृतक की बेटी के साथ अभद्रता की. मृतक ने पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई न होने पर आत्मग्लानि में जान दे दी.

Advertisement
बांदा एसपी ऑफिस बांदा एसपी ऑफिस

aajtak.in

  • बांदा,
  • 18 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST
  • नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ का मामला
  • बच्ची के पिता ने कर ली आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पुलिस की लापरवाही के चलते एक परिवार के इकलौते कमाने वाले मुखिया की जान चली गई. पीड़ित परिवार का आरोप है कि बीते 14 अप्रैल को शाम को जिले के प्रसिद्ध स्थान विंध्यवासिनी मंदिर में रक्षा कलावा बांधने वाले पुजारी ने उसकी बेटी के साथ अभद्रता की.

इसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत की. आरोप है कि शिकायत के बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और पिता ने आत्मग्लानि के चलते सुसाइड कर लिया. इस घटना से इलाके में हड़कम्प मचा हुआ है. तमाम राजनीतिक पार्टियों के लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं.

Advertisement

मामला गिरवां थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां माता विंध्यवासिनी का प्राचीन मंदिर है. मृतक की पत्नी का आरोप है कि उसकी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी अपने भाई के साथ 14 अप्रैल की शाम मंदिर दर्शन को गई थी, तभी मंदिर पर कलावा बांधने वाले पुजारी शिवम और कुबेर ने मंदिर के पीछे बुलाकर नाबालिग के साथ अश्लीलता और छेड़छाड़ की.

किसी तरह उनके चंगुल से छूट घर पहुंची नाबालिग ने परिजनों को आपबीती बताई, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत की. इधर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के बाद छोड़ दिया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, अगर कार्रवाई की होती तो मेरे पति की जान बच जाती. 

मृतक की पत्नी ने बताया, 'मेरे पति ने कहा कि दो दिन से पुलिस के पीछे दौड़ रहा हूं, कोई कार्रवाई नहीं हुई, मुंह दिखाने लायक नहीं बचा और आत्मग्लानि में फांसी लगाकर सुसाइड कर लियाय.' पत्नी ने बताया कि घर में सिर्फ वही कमाने वाले थे, अब हम सभी और मुश्किल में आ गए. मृतक के 3 छोटे बच्चे हैं.

Advertisement

इस मामले में बांदा के एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि मामले में तहरीर प्राप्त कर केस दर्ज कर लिया गया है. जांच के क्रम में जो भी साक्ष्य सामने आएंगे उसी क्रम में आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस लापरवाही के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है, जो भी जांच में दोषी होगा उसे दंडित किया जाएगा.

(रिपोर्ट- सिद्धार्थ गुप्ता)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement