मुंबई की तरह ही तेलंगाना की पावर सप्लाई रोकना चाहते थे चीनी हैकर्स! अलर्ट के बाद फेल हुआ मिशन

चीनी हैकर्स ने तेलंगाना की बिजली सप्लाई को रोकने की कोशिश की है. लेकिन भारत के कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम के द्वारा भेजे गए अलर्ट से इस अटैक को नाकाम कर दिया गया.

Advertisement
चीन की साइबर अटैक वाली साजिश (सांकेतिक तस्वीर) चीन की साइबर अटैक वाली साजिश (सांकेतिक तस्वीर)

आशीष पांडेय

  • हैदराबाद,
  • 03 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST
  • चीनी हैकर्स की एक और करतूत आई सामने
  • तेलंगाना की बिजली ब्लॉक करने का था प्लान

चीन के हैकरों द्वारा भारत में हमले का एक और उदाहरण सामने आया है. चीनी हैकर्स ने तेलंगाना की बिजली सप्लाई को रोकने की कोशिश की है. लेकिन भारत के कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम के द्वारा भेजे गए अलर्ट से इस अटैक को नाकाम कर दिया गया.

बता दें कि बीते दिनों ही ये बात सामने आई थी कि मुंबई में पिछले साल जब पावर कट हुआ था, वो चीनी हैकरों की ही करतूत थी. 

जानकारी के मुताबिक, चीनी हैकर्स के द्वारा तेलंगाना स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर, TSTransco और कुछ अन्य सेंटर्स पर साइबर अटैक करने की प्लानिंग की गई. लेकिन CERT- In के अलर्ट के बाद साइबर स्पेस में निगरानी बढ़ा दी गई.

चीनी हैकर्स के हमले को रोकने के लिए TSTransco समेत अन्य सेंटर्स ने कई कदम उठाए. जिसमें IP सर्वर को ब्लॉक करना, रिमोट ऑपरेशन के लिए कंट्रोल फंक्शन को बंद करना शामिल रहा.

जानकारी के मुताबिक, मई 2020 के बाद से ही चीनी हैकर्स लगातार भारत के कई ऐसे सेंटर्स पर हमला करने की ताक में हैं. बिजली केंद्रों पर चीनी हैकर्स साइबर अटैक कर उसे अपने कंट्रोल में लेना चाहते हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि यही वो दौर था जब भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव अपने चरम पर था. एक और चीन सीमा पर गुस्ताखी कर रहा था, तो उसके हैकर्स साइबर दुनिया में भारत को परेशान करने की कोशिश कर रहे थे.

बीते दिनों एक न्यूज रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मुंबई में हुए ब्लैक आउट के पीछे भी चीनी हैकर्स का हाथ था. हालांकि, चीन की ओर से इस तरह के दावे का खंडन किया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement