'जिम, सैलून, योगा... हमारा नौजवान फिट होगा और हिट भी होगा', GST रिफॉर्म्स पर बोले PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा 21वीं सदी में आगे बढ़ते भारत में GST में भी 'नेक्स्ट-जनरेशन रिफॉर्म' किया गया है, GST 2.0 देश के लिए सपोर्ट और ग्रोथ की 'डबल डोज' है. नए GST रिफॉर्म से देश के हर परिवार को बहुत बड़ा फायदा होगा.

Advertisement
जीएसटी में बदलाव को पीएम मोदी ने बताया दिवाली का गिफ्ट (ITG) जीएसटी में बदलाव को पीएम मोदी ने बताया दिवाली का गिफ्ट (ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

जीएसटी में बदलाव के बाद पहली बार पीएम मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने GST काउंसिल द्वारा मंजूर किए गए बड़े सुधारों की सराहना की. उन्होंने इसे 'आज़ादी के बाद का सबसे बड़ा फैसला' बताया. दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि GST अब और भी सरल हो गया है, उन्होंने इसे दिवाली से पहले का 'डबल धमाका' कहा.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा, "अब GST और भी सरल हो गया है. सिर्फ दो स्लैब बचे हैं 5% और 18%  जिससे हर नागरिक और व्यापारी के लिए यह और आसान हो गया है." उन्होंने आगे कहा कि GST 2.0 नाम की यह नई व्यवस्था घरों, छोटे व्यापारियों और उद्योगों, सभी को राहत देगी. 

यह भी पढ़ें: GST दरों में राहत: मिडिल क्लास और व्यापारी खुश, बोले- ये त्योहार से पहले का त्योहार

विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

पीएम ने आगे कहा- 'पहले की सरकारों में सामानों पर बड़ी मात्रा टैक्स लिया जाता था. 2014 में मेरे आने से पहले रसोई का सामान हो, खेती किसानी से जुड़े सामान हो या फिर दवाइयां हो, यहां तक जीवन बीमा पर भी ऐसी अनेक चीजों पर कांग्रेस सरकार अलग-अलग टैक्स लेती थी. अगर वही दौर होता तो आज आपको 100 रुपए की कोई चीज खरीदते तो आपको 20-25 रुपए टैक्स देना होता, लेकिन हमारी सरकार का मकसद है कि आम लोगों के जीवन में बचत ज्यादा से ज्यादा कैसे हो, लोगों का जीवन बेहतर बने.'

Advertisement

GST काउंसिल ने 12% और 28% के स्लैब खत्म कर दिए हैं, और सिर्फ 5% और 18% की दरें रखी हैं. ये बदलाव 22 सितंबर से लागू होंगे. 2017 में GST लागू होने के बाद से यह सबसे बड़े बदलावों में से एक है.

जो सामान पहले ऊंचे टैक्स स्लैब में थे, वे अब ज़्यादातर 5% और 18% वाले स्लैब में आ जाएंगे. इससे ज़रूरी सामान, पर्सनल केयर की चीज़ें, रेस्टोरेंट में खाना, यात्रा, गैजेट्स और यहां तक कि गाड़ियां भी सस्ती हो जाएंगी.

पीएम मोदी ने इसी दौरान कहा फिटनेस के क्षेत्र में बदलावों से देश के नौजवानों को फायदा होगा. उन्होंने कहा, 'जिम, सैलून, योगा...इन सेवाओं पर टैक्स कम किया गया है, यानी हमारा नौजवान फिट होगा और हिट भी होगा.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement