मुंबई: छापेमारी में मिले थे 30 करोड़, केस दबाने के लिए पुलिस ने लिए 6 करोड़

Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुंब्रा पुलिस स्टेशन के 3 पुलिसवालों सहित 7 अन्य कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. दरअसल, यहां 3 पुलिसवालों को जानकारी मिली थी कि एक बिल्डर में ब्लैक मनी है. इसके बाद तीनों ने छापेमारी कर दी, जिसमें 30 करोड़ ​रुपए मिले. इसके बाद मामले को दबाने के लिए तीनों ने बिल्डर से जबरन 6 करोड़ रुपए ले लिए.

Advertisement
ब्लैकमनी की खबर पर पुलिस वालों ने ​बिल्डर के घर मारा छापा. (Representational image) ब्लैकमनी की खबर पर पुलिस वालों ने ​बिल्डर के घर मारा छापा. (Representational image)

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 12 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST
  • महाराष्ट्र के ठाणे जिले का मामला
  • केस दबाने के नाम पर ले लिए 6 करोड़ रुपए
  • मुंब्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी शिकायत

Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुंब्रा पुलिस स्टेशन के 3 अधिकारी और 7 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया. इन लोगों ने ब्लैक मनी की सूचना पर एक बिल्डर के घर पर छापेमारी की थी. इस दौरान 30 करोड़ की नकदी मिली थी. आरोप है कि इसके बाद केस को दबाने के लिए तीनों पुलिस अधिकारियों ने जबरदस्ती बिल्डर से 6 करोड़ रुपये ले लिए. इसकी शिकायत ठाणे शहर पुलिस के आला अधिकारियों से की गई. शिकायत के बाद मामले की जांच की गई.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मुंब्रा परिमंडल के सहायक आयुक्त व्यंकट आंधळे और मुंब्रा पुलिस स्टेशन के इंचार्ज अशोक कड़लक की डिपार्टमेंटल जांच का आदेश ठाणे शहर पुलिस की ओर से जारी होने की बात कही गई है. आरोपी पुलिसकर्मी मेडिकल लीव पर चले गए हैं. मुंब्रा पुलिस स्टेशन के गीताराम शेवाले, हर्षद काले और मदने पर जांच के बाद कार्रवाई की गई है. गीताराम शेवाले मुम्ब्रा पुलिस स्टेशन में क्राइम पुलिस निरीक्षक हैं. वहीं हर्षद काले पुलिस निरीक्षक हैं. इनको 12 अप्रैल को खबर मिली थी कि मुंब्रा में बिल्डर फैजल मेनन के घर ब्लैक मनी बड़े पैमाने पर है.

इसके बाद इन लोगों ने मेनन के घर पर छापा मारा और 30 करोड़ रुपये बरामद किए. इसके बाद जब्त राशि मुंब्रा पुलिस स्टेशन लाई गई. आरोप है कि इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले को दबाने के लिए 6 करोड़ रुपये ले लिए. इसके बाद इस मामले की शिकायत इब्राहिम शेख नामक युवक ने पुलिस के आला अधिकारियों से की. शिकायत के बाद जांच ठाणे शहर पुलिस के उपायुक्त अविनाश अंबुरे ने की. जांच के बाद मुंब्रा पुलिस स्टेशन के 3 अधिकारियों और 7 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया.

Advertisement

रिपोर्टः विक्रांत चौहान

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement