दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में 38.51% मतदान, 3 दिसंबर को घोषित होंगे नतीजे

दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों पर हुए उपचुनाव में 38.51% मतदान दर्ज किया गया. नतीजे 3 दिसंबर को घोषित होंगे. माना जा रहा है कि यह चुनाव विधानसभा चुनावों में BJP के मजबूत प्रदर्शन के बाद मतदाताओं के रुख का संकेत देगा. AAP और BJP दोनों ने अपनी जीत का विश्वास जताया है.

Advertisement
दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में वोट डालने के बाद स्याही लगी अंगुली दिखातीं सीएम रेखा गुप्ता. (Photo: X @gupta_rekha ) दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में वोट डालने के बाद स्याही लगी अंगुली दिखातीं सीएम रेखा गुप्ता. (Photo: X @gupta_rekha )

अनमोल नाथ

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों के लिए रविवार को हुए उपचुनाव में 38.51% मतदान दर्ज किया गया. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक ये मतदान प्रतिशत शाम 5:30 बजे तक का है. संगम विहार में सबसे ज्यादा वोटिंग दर्ज की गई है, ग्रेटर कैलाश में मतदान की रफ्तार सबसे कम रही. एमसीडी उपचुनाव में 51 उम्मीदवार मैदान में हैं. नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

Advertisement

इस साल के शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के शानदार प्रदर्शन के बाद इस उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ उसकी एक बार फिर सीधी टक्कर हुई. दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, 143 मतदान केंद्रों के 580 बूथों पर मतदान हुआ.

उपचुनाव ग्रेटर कैलाश, शालीमार बाग बी, अशोक विहार, चांदनी चौक, चांदनी महल, ड‍िचाओं कलां, नारैना, संगम विहार ए, दक्षिण पुरी, मुंडका, विनोद नगर और द्वारका बी वार्डों के लिए हुए. 11 सीटें पार्षदों के विधायक बनने के बाद खाली हुई थीं, जबकि द्वारका बी सीट 2024 में खाली हुई थी, जब यहां की पूर्व पार्षद कमलजीत सहरावत ने पश्चिमी दिल्ली सीट से लोकसभा चुनाव जीता था.

26 महिला उम्मीदवार मैदान में

इन 51 उम्मीदवारों में से 26 महिलाएं हैं. BJP ने 8, AAP ने 6, और कांग्रेस ने 5 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. 12 खाली वार्डों में से BJP के पास पहले नौ सीटें थीं, जबकि AAP के पास चांदनी चौक, दक्षिणी पुरी और चांदनी महल सीटें थीं. मौजूदा समय में MCD में BJP के 116 और AAP के 98 पार्षद हैं. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पूर्व वार्ड में BJP की अनीता जैन और AAP की बबीता अहलावत के बीच कड़ा मुकाबला है.

Advertisement

मेयर चुनाव पर पड़ेगा असर?

एमसीडी उपचुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. नतीजे इस बात का संकेत देंगे कि नागरिक सेवाओं, ई-बसेस, सफाई और अन्य मुद्दों पर दिल्ली की जनता का रुझान किस ओर है. इन नतीजों का असर अगले मेयर चुनाव की सत्ता-संतुलन पर भी पड़ सकता है, जहां बीजेपी अपने शासन और सेवाओं को अपना मुख्य आधार बता रही है तो वहीं AAP का दावा है कि एमसीडी में उसके बाहर होने के बाद सेवाओं में गिरावट आई है.

    ---- समाप्त ----

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement