कोयंबटूर: हॉस्पिटल से पिता को घसीट-घसीटकर ले गया मजबूर बेटा, 2 घंटे इंतजार के बाद भी नहीं मिली थी व्हीलचेयर

कोयंबटूर सरकारी अस्पताल से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. बेटे ने बीमार पिता को फर्श पर घसीटा क्योंकि 2 घंटे इंतजार करने के बाद भी व्हीलचेयर नहीं मिली. इस घटना पर नेता प्रतिपक्ष नैनार नागेंद्रन ने सरकार को घेरा और कहा कि चमकदार विज्ञापनों के बजाय बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार करें.

Advertisement
सरकारी अस्पताल में मरीज को नहीं मिली व्हीलचेयर (Photo: Screengrab) सरकारी अस्पताल में मरीज को नहीं मिली व्हीलचेयर (Photo: Screengrab)

प्रमोद माधव

  • कोयंबटूर,
  • 11 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

तमिलनाडु के कोयंबटूर से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. यहां सरकारी जनरल अस्पताल में एक बेटे को अपने बीमार पिता को फर्श पर घसीटते हुए देखा गया. कारण यह था कि दो घंटे इंतजार करने के बाद भी अस्पताल प्रशासन ने व्हीलचेयर उपलब्ध नहीं कराई.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बेटा अपने पिता को जमीन पर खींचकर अस्पताल के अंदर ले जाने की कोशिश कर रहा है. अस्पताल में मौजूद लोग इस दृश्य को देखकर हैरान रह गए.

Advertisement

बेटे को बीमार पिता को फर्श पर घसीटा

नेता प्रतिपक्ष नैनार नागेंद्रन ने इस घटना को शर्मनाक बताया है. उन्होंने कहा कि पहाड़ी इलाकों में मरीजों को कपड़े की स्ट्रेचर पर ढोया जाता है और अब मल्टी स्पेशलिटी अस्पतालों में मरीजों को घसीटा जा रहा है. क्या यही सरकार की विश्व प्रसिद्ध स्वास्थ्य व्यवस्था है.

 

दो घंटे इंतजार के बाद भी नहीं मिली थी व्हीलचेयर

नागेंद्रन ने मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से कहा कि सरकार के कार्यकाल के अंत में कम से कम दिखावटी विज्ञापनों से हटकर बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार करें. उन्होंने यह भी कहा कि आम लोगों को अस्पतालों में सम्मानजनक इलाज मिलना चाहिए. यह घटना स्वास्थ्य व्यवस्था की खामियों और जमीनी हकीकत को उजागर करती है. लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में मरीजों और उनके परिजनों को ऐसी परेशानी न उठानी पड़े.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement